लखनऊ,30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शताब्दी वर्ष 2025-26 की तैयारियों में जुट गया है। शताब्दी वर्ष का शुभारम्भ विजयादशमी से होगा। शताब्दी वर्ष में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा गृह सम्पर्क अभियान शुरू करेगा।
प्रान्त कार्यवाह प्रशान्त शुक्ला ने शनिवार काे बताया कि अवध प्रान्त में 40 लाख परिवारों से सम्पर्क किया जायेगा। इस महासम्पर्क अभियान में 80 हजार कार्यकर्ताओं की 20 हजार टोलियां एक माह तक अनवरत व्यापक गृह सम्पर्क करेंगे। अवध प्रान्त में 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर तक संघ कार्यकर्ता घर-घर जाकर संपर्क करेंगे।
कार्यकर्ता संपर्क के माध्यम से समाज में संघ के विचार, कार्य और उद्देश्य को व्यक्तिगत संवाद कर पहुंचायेंगे। ताकि समाज, राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सहभागी बने। इसका उद्देश्य सामाजिक सकारात्मकता और सांस्कृतिक गौरव का जागरण कर हिन्दू सहभागिता को बढ़ाना है। सर्वस्पर्शी, सर्वव्यापी सामाजिक संपर्क द्वारा संघ विचारधारा को समाज एवं समस्त हिन्दू परिवार में पहुंचाना।
प्रान्त कार्यवाह ने बताया कि इस दौरान हिन्दुत्व के उभार में संघ की भूमिका का दिग्दर्शन समाज को कराया जायेगा। इसके अलावा हिन्दू समाज एवं उनके परिवारों के रहन-सहन, शिक्षा, आर्थिक, सामाजिक स्थिति आदि का अध्ययन भी स्वयंसेवक करेंगे। कहीं पर अगर कोई स्थानीय समस्या ध्यान में आती है तो उसके निराकरण का भी प्रयत्न स्वयंसेवक करेंगे। इसी तरह संघ की दृष्टि समाज की दृष्टि बने, इसके लिए प्रयत्न होगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रति समाज में भ्रांत धारणाओं का निर्मूलन भी संपर्क के माध्यम से स्वयंसेवक करेंगे। गृह सम्पर्क अभियान के दौरान सज्जन शक्ति को चिन्हित कर उन्हें सूचीबद्ध किया जायेगा। इससे संघ के विचार को विस्तार दिया जायेगा। वहीं शताब्दी वर्ष में संघ ने जो पंच परिवर्तन का विषय लिया है उसकी चर्चा प्रत्येक घर में स्वयंसेवक सम्पर्क अभियान के दौरान करेंगे।
प्रशान्त शुक्ला ने बताया कि सम्पर्क अभियान के बाद मण्डल स्तर पर हिन्दू सम्मेलन होंगे। संपर्कित परिवारों को हिन्दू सम्मेलन में आमंत्रित किया जायेगा।————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like
गुरुग्राम : शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल सबसे श्रेष्ठ माध्यम : राव नरबीर सिंह
जींद में कांग्रेसियों ने भाजपा विधायक के घर के बाहर लगाया वोट चोर का स्टिकर
भारी बारिश से हिमाचल बेहाल, सड़कें ठप, खतरे से ऊपर पौंग बांध का जलस्तर, ऑरेंज अलर्ट
शिमला में सेब से भरे ट्रक में लगी आग, ड्राइवर-कंडक्टर ने कूदकर बचाई जान
ZIM vs SL 2nd ODI: श्रीलंका ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI