मंदसौर, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । शिक्षक दिवस के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर मध्य प्रदेश में आयोजित जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं प्राचार्यों को सम्मानित किया।
मंदसौर कलेक्टर ने कहा कि शिक्षक व्यक्तित्व निर्माण के महत्वपूर्ण अंग होते हैं। उन्होंने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में जिससे सीखने को मिलता है, उसे गुरु का दर्जा देना चाहिए। मां बच्चे की पहली शिक्षक होती है और भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थियों को अकादमिक स्तर पर श्रेष्ठ बनाते हैं, बल्कि उनके व्यवहारिक जीवन को भी संवारने का कार्य करते हैं। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि 15 सितम्बर के पश्चात सभी विद्यालयों में पालक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाए, जिसमें बच्चों के परीक्षा परिणाम तथा खेलकूद गतिविधियों पर विशेष चर्चा हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण में अभिभावकों की भी अहम भूमिका होती है। समारोह में जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, लोकेंद्र डाबी, बीईओ आनंद डावर सहित प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like
राजस्थान : उदयपुर में बाढ़ का कहर, आहड़ नदी के उफान से घर-गाड़ियां जलमग्न, प्रशासन अलर्ट
अनन्या पांडे की 'कॉल मी बे' को एक साल पूरा, सीजन 2 का ऐलान
बाढ़ से जूझते पाकिस्तान को अमेरिका ने भेजी मदद, सैन्य विमानों से पहुंची राहत सामग्री
वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस में 460 करोड़ निवेश पर सहमति, रोजगार के नए 1300 अवसर होंगे सृजित
उत्तराखंड : उत्तरकाशी के नौगांव में फटा बादल, बचाव कार्य जारी