– इस मानसूनी सीजन में अब तक 23.7 इंच हो चुकी बारिश
भोपाल, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। प्रदेश में इस मानसून सीजन में बारिश का सबसे स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। आज रविवार को 53 जिलों में अति भारी और भारी बारिश का रेड, ऑरेंज-यलो अलर्ट जारी किया गया है। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के सभी 15 जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट है। मौसम विभाग का कहना है कि राज्य में अगले चार दिन मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, लो प्रेशर एरिया (कम दबाव का क्षेत्र), दो मानसून ट्रफ और दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्य प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम बना है। जिसका असर अगले 4 दिन और रहेगा यानी जुलाई की विदाई तेज बारिश के साथ होगी। वहीं, अगस्त की शुरुआत में भी बारिश का दौर जारी रहेगा। रविवार को शिवपुरी और अशोकनगर में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट और नीमच, मंदसौर, रतलाम, उज्जैन, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, सीहोर, गुना, विदिशा, सागर, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, श्योपुर, मुरैना, भिंड और दतिया में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के सभी जिलों में तेज बारिश होगी। वहीं, चंबल के दो जिले मुरैना और भिंड में हल्की बारिश होगी।
खंडवा में नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से रविवार सुबह 4 बजे इंदिरा सागर बांध और सुबह 5.30 बजे ओंकारेश्वर बांध के गेट खोल दिए गए हैं। इंदिरा सागर बांध के 10 गेट आधा मीटर और 2 गेट एक मीटर तक खोले गए। इनसे 3460 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है। ओंकारेश्वर डैम के 9 गेट खोले गए हैं। यहां से कुल 3510 क्यूमेक्स पानी नर्मदा में छोड़ा जा रहा है।
इससे पहले शनिवार को प्रदेश में भारी बारिश का दौर बना रहा। इस वजह से उमरिया के जोहिला डैम, रायसेन में बारना बांध, शिवपुरी के अटल सागर बांध, छतरपुर में बान सुजारा डैम, बैतूल में सतपुड़ा डैम और नर्मदापुरम में तवा डैम के गेट खोल दिए गए। भोपाल में शनिवार रात से ही रुक-रुककर कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश जारी रही। इंदौर में तेज बारिश की वजह से सड़कों पर दो फीट तक पानी भर गया। सीहोर के आष्टा में दुकानों में पानी घुस गया। मध्य प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 23.7 इंच बारिश हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
शिव शिष्यो के वृक्षारोपण सप्ताह का भव्य समापन,लगाए 11,000 पौधे
बारिश के लिए अदा की गई विशेष नमाज इस्तिका
'मन की बात' में छत्तीसगढ़ की गूंज, बिल्हा की महिलाओं ने बदली शहर की तस्वीर, प्रधानमंत्री ने की तारीफ
वाराणसी: हरियाली तीज पर कजली उत्सव मना,महिलाओं ने मेंहदी और महावर रचाया
इकलौते बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, पत्नी की चीख से मचा कोहराम