Top News
Next Story
Newszop

राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती

Send Push

मीरजापुर, 26 अक्टूबर . जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 29 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है किन्तु इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली पर्व होेने के कारण शासन की ओर से 29 अक्टूबर को जयंती मनाने का निर्णय लिया गया हैं.

उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइमरी विद्यालयों के छात्रों द्वारा अपने क्षेत्र में प्रभात फेरी का आयोजन तथा माध्यमिक विद्यालयों के छात्रों द्वारा रैली निकाली जाएगी.

उन्होंने कहा कि लौहपुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता दिवस पर विद्यालयों के छात्र स्लोगन का संकल्प लेंगे. कलेक्ट्रेट एवं समस्त कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्ष लौहपुरूष के चित्र पर माल्यार्पण करेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस, पीएसी व होमगार्ड के जवानों की ओर से मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा. जिला कारागार में राष्ट्रीय एकता पर केद्रिंत कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

/ गिरजा शंकर मिश्रा

Loving Newspoint? Download the app now