– इंदौर में इस साल अब तक मिल चुके हैं पांच मरीज
इंदौर, 23 मई . इंदौर में शुक्रवार को कोरोना के फिर दो नए मरीज मिले हैं. दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें घर पर आइसोलेट किया गया है. फिलहाल उनकी स्थिति सामान्य है. इनमें से एक की केरल की ट्रैवल हिस्ट्री भी मिली है. इन्हें मिलाकर शहर में इस साल अब तक कोरोना के पांच मरीज मिल चुके हैं.
इंदौर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि दोनों नए मरीज 30 और 35 वर्ष के युवक हैं. उन्हें कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं. दोनों को बुखार, सर्दी, खांसी की शिकायत के बाद प्राइवेट लैब में जांच कराई थी. इसमें पता चला कि दोनों कोरोना पॉजिटिव हैं. इनके फिर से एक बार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और उनके सैंपल लिए जाएंगे.
इसके पूर्व अप्रैल में कोरोना के दो मरीज मिले थे. इनमें एक युवक था, जबकि दूसरी बुजुर्ग महिला थी. दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट किया गया था. दोनों को अलग-अलग बीमारियां भी थी. इनमें से महिला की किडनी और बीमारियों के चलते मौत हो गई थी. इसके अलावा एक अन्य पॉजिटिव मरीज मिला था. इस तरह इस साल अब तक कोरोना पॉजिटिव के 5 मरीज मिले हैं.
तोमर
You may also like
प्रोफेसर अली खान का बयान निंदनीय : शहाबुद्दीन रजवी
टेस्ट टीम में चुने जाने के बाद साई सुदर्शन ने मां-बाप के फेसटाइम पर की बात फिर कहा- कहानी में और भी बहुत कुछ है...
जेल से इलाज के लिए एसएमएस अस्पताल लेकर आए चार कैदी चकमा देकर हुए फरार, गिरफ्तार
PBKS vs DC Highlights: प्लेऑफ में जगह बना चुकी टीमों की हार का सिलसिला जारी, 206 रन बनाकर दिल्ली से हारी पंजाब
दिल्ली में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों-उपमुख्यमंत्रियों का सम्मेलन रविवार को, सुशासन और उत्कृष्ट कार्यप्रणालियों पर होगा मंथन