Next Story
Newszop

इलाके में बाइसन का तांडव, घंटों के मशक्कत के बाद काबू

Send Push

अलीपुरद्वार, 03 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शालकुमार हाट में बुधवार सुबह से उत्पात मचा रहे बाइसन को वन विभाग ने घंटों की मशक्कत के काबू पा लिया।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बाइसन मंगलवार देर रात को जलदापाड़ा वन क्षेत्र से इलाके में घुस आया। हालांकि, रात में किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने बाइसन को गांव में घूमते देखा और वन कर्मियों को सूचित किया। बाइसन के हमले में कई लोग बाल-बाल बच गए। लोगों के चिल्लाने पर बाइसन गांव के निवासी बिपुल रॉय के घर में घुस गया। हालांकि, घर को कोई नुकसान नहीं हुआ। बाइसन के तांडव सुपारी बागान को नुकसान पहुंचा है।

वन कर्मियों ने दोपहर के आसपास ट्रैंक्विलाइज़र का इंजेक्शन लगाकर बाइसन को काबू में किया। वन विभाग ने बताया कि बाइसन को बाद में जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Loving Newspoint? Download the app now