भाेपाल, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महान सेवाव्रती और लोकतंत्र रक्षक सेनानी, ‘राष्ट्रऋषि’ भारत रत्न से सम्मानित नानाजी देशमुख और लोकतंत्र रक्षक सेनानी ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण की आज Saturday काे जयंती है. इस अवसर पर Madhya Pradesh के Chief Minister डाॅ. माेहन यादव ने दाेनाें ही महान विभूतियाें काे स्मरण कर विनम्र नमन किया है.
Chief Minister डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट कर नानाजी देशमुख काे जयंती पर याद करते हुए लिखा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, ‘राष्ट्रऋषि’ श्रद्धेय नानाजी देशमुख जी की जयंती पर कोटिशः नमन करता हूं. ग्राम उत्थान से राष्ट्र उत्थान का उन्होंने जो विजन दिया, वह अत्यंत अनुकरणीय है. उनके आदर्शों से प्रेरित होकर हम ‘आत्मनिर्भर-विकसित मध्यप्रदेश’ के निर्माण की दिशा में अविराम बढ़ रहे हैं.
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ. यादव ने जयप्रकाश नारायण काे जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा ‘भारत रत्न’ से सम्मानित, ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करता हूं. सत्य, न्याय व जनशक्ति के अमर योद्धा जयप्रकाश जी ने Indian लोकतंत्र को नई चेतना और जीवन दिया. आपातकाल के दौरान उनका अदम्य साहस और संघर्ष राष्ट्र की सेवा के लिए सदैव प्रेरणापुंज रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
क्रिकेट के भगवान सचिन का नया धमाका, 'टेन एक्सयू' के साथ खेल की दुनिया में नई पारी!
संघ शताब्दी वर्ष के तहत मनाया गया विजयदशमी उत्सव
ई-रिक्शा पलटने से चालक की दर्दनाक मौत
हरिओम कांड: “पीड़ित परिवार के आंसुओं का हिसाब लेगी योगी सरकार, मिलेगा पूरा न्याय!”
काबुल पर एयरस्ट्राइक के बाद तालिबान का भीषण पलटवार, पाकिस्तान पर एक साथ पांच प्रांतों से हमला, मुल्ला उमर के बेटे ने संभाली कमान