धार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के धार जिले के कुक्षी में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में चौथी राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का बुधवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम विशाल धाकड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई।
मुख्य अतिथि धाकड़ ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों में टीम भावना और सहयोग की अहम भूमिका होती है। बास्केटबॉल की यह विशेषता जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी हमें अनुशासन और समर्पण सिखाती है।
इस अवसर पर ई.एम.आर.एस. कुक्षी की छात्राओं ने आकर्षक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता में भोपाल, इंदौर, जबलपुर और शहडोल जोन के कुल 11 जिलों की गर्ल्स एवं बॉयज टीमें हिस्सा ले रही हैं। टीमें अंडर-14 एवं अंडर-19 श्रेणी में अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करेंगी। खिलाड़ियों और दर्शकों के उत्साह से विद्यालय परिसर का वातावरण खेल भावना और उमंग से सराबोर है।
आयोजन समिति ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेश सिन्हा, ई. एम.आर.एस. कुक्षी के प्राचार्य विजय कुमार तथा जिला खेल अधिकारी राधेश्याम गढ़वाल शामिल हुए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
मध्य प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, आज 10 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
पाकिस्तानी वायु सेना ने बलोचिस्तान में किया हवाई हमला!
Bihar Elections: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल और प्रियंका गांधी ने की बुलेट की सवारी, तेजस्वी भी दिखे बाइक पर
ऋषि पंचमी पर्व की मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं
रेस्टोरेंट में खाने के बाद रातों-रात युवक का खाली हो गया पूरा बैंक अकाउंट, जानिए पूरा मामला..`