धमतरी, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . शहर में लगातार बिगड़ती पेयजल व्यवस्था के खिलाफ बुधवार को Indian राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बैनर तले नगर निगम कार्यालय परिसर में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष व महिमा सागर वार्ड पार्षद दीपक सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने निगम प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पेयजल आपूर्ति में हो रही लापरवाही पर कड़ी नाराजगी जताई.
दीपक सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षदों ने नगर निगम कार्यालय प्रांगण में बैठकर धरना दिया और महापौर एवं आयुक्त के नाम जमकर नारेबाजी की. पार्षदों ने कहा कि नगर के 10 से अधिक वार्डों में पिछले कई सप्ताहों से पानी की भारी किल्लत बनी हुई है, लेकिन निगम प्रशासन इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. महापौर और आयुक्त के नहीं मिलने पर पार्षदों ने विरोधस्वरूप आयुक्त कार्यालय में मटकी रखकर अपना आक्रोश जताया और लौट गए.
नेता प्रतिपक्ष दीपक सोनकर ने कहा कि “महापौर केवल घोषणाएं करने में व्यस्त हैं, जबकि जमीनी हकीकत बिल्कुल अलग है. लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. यदि जल्द ही पानी की समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो सभी कांग्रेसी पार्षद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.” इसी दौरान रिसाईपारा पश्चिम वार्ड पार्षद योगेश लाल ने बताया कि “लगभग पखवाड़े से वार्डों में पानी नहीं आ रहा है. लोग रोज शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.” वहीं शीतलापारा वार्ड पार्षद उमा बाई ध्रुव, डाक बंगला वार्ड पार्षद सुमन मेश्राम, पूर्णिमा गजानंद रजक, जोधापुर वार्ड पार्षद सत्येन्द्र देवांगन सहित अन्य पार्षदों ने भी निगम प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि जलापूर्ति व्यवस्था जल्द दुरुस्त नहीं की गई तो शहरव्यापी प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्षदों ने कहा कि नगर निगम जनता को सुबह-शाम का पानी भी मुहैया कराने में नाकाम है. उन्होंने आयुक्त से मांग की कि धमतरी शहर की जनता को शीघ्र नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

कर्नाटक: धारवाड़ में पेयजल परियोजना में देरी से एलएंडटी कंपनी मुश्किल में, केस दर्ज करने की तैयारी

Trump-Xi Jinping: डोनाल्ड ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच दक्षिण कोरिया में 6 साल बाद मुलाकात, ट्रेड डील पर बन सकती हैं...

Studds Accessories IPO: आज से खुल रहा है हेलमेट बनाने वाली स्टड्स एक्सेसरीज का आईपीओ, जीएमपी क्या चल रहा है?

मुझे FIR की परवाह नहीं, आदिवासियों की पंचायत में पहुंचकर शिवराज ने ललकारा; किसकी बढ़ा रहे मुश्किलें?

राम मंदिर, विश्वनाथ और गोरखनाथ मंदिरों में लगेगा AI सर्विलांस सिस्टम, हाइटेक सेक्योरिटी की हर बात जानिए




