भोपाल, 4 मई . मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कुछ जिलों में भीषण गर्मी का कहर है तो कहीं बारिश और आंधी का दौर जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के 3 सिस्टम के एक्टिव होने से ऐसा मौसम बन रहा है. शनिवार को राजधानी भोपाल में धूल भरी आंधी चली, जबकि कई जिलों में बारिश हुई और ओले गिरे. आज रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन-जबलपुर समेत 45 जिलों में अलर्ट है.
मौसम विभाग के अनुसार, तीन साइक्लोनिक सर्कुलेशन के अलावा दो टर्फ भी गुजर रही है. इस वजह से मौसम बदला हुआ है. अगले चार दिन यानी 7 मई तक प्रदेश में तेज आंधी चलने और बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चल सकती है. भोपाल में धुलभरी हवा चलने की संभावना है. इससे पहले भी प्रदेश में शनिवार को आंधी, बारिश और ओले गिरने के बीच गर्मी का असर भी देखा गया.
तापमान की बात करें तो शनिवार को नरसिंहपुर सबसे गर्म रहा. यहां दिन का तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. रतलाम में 43.4 डिग्री, खरगोन में 42.6 डिग्री, शाजापुर में 42.4 डिग्री और खंडवा में पारा 42.1 डिग्री रहा. भोपाल में पारा 41.1 डिग्री, इंदौर में 40.8 डिग्री, ग्वालियर में 34.1 डिग्री, उज्जैन में 41.4 डिग्री और जबलपुर में 38.9 डिग्री दर्ज किया गया. पचमढ़ी सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 35 डिग्री दर्ज किया गया. सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ़, रायसेन और शिवपुरी में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
देशभर में नीट यूजी परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 〥
सारा तेंदुलकर की लव लाइफ में नया मोड़: शुभमन से ब्रेकअप के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ जुड़ाव
जब अमेरिका ने वियतनाम में हार मानी और उसे बाहर निकलना पड़ा - विवेचना
Tenant Rights : क्या एग्रीमेंट से भी ज्यादा किराया ले सकते हैं मकान मालिक, किराएदार जान ले अपने अधिकार 〥