Next Story
Newszop

वायु सेना स्वतंत्रता दिवस पर आजाद पार्क में मनायेगी जश्न

Send Push

प्रयागराज, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । वायु सेना बैंड सं. 04 बमरौली द्वारा 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता के भाव को गौरवान्वित करते हुए जनमानस के लिए लय एवं सुरों की श्रृंखला के माध्यम से जश्न का आयोजन किया जायेगा।

यह जानकारी वायु सेना के पीआरओ ने देते हुए बताया कि 15 अगस्त को भारतीय वायु सेना के बैंड सं. 04 की शानदार संगीतमय प्रस्तुति से ऐतिहासिक चंद्रशेखर पार्क जीवंत हो उठेगा। हम भारतीय स्वतंत्रता का 78वां वर्ष मना रहे हैं और बैंड हमारे स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के बलिदानों को सम्मानित करेगा। साथ ही एक ऐसे संगीत से जनमानस के हृदय को प्रज्ज्वलित करेगा जो उनमें प्रेरणा, उत्साह एवं एकता की भावना विकसित करेगी। प्रत्येक लय में हम राष्ट्र की उन्नति की झलक पाएंगे और अथक प्रयास से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में निपुणता प्राप्त करेंगे।

उन्होंने आगे बताया कि ड्रम और तुरही की आवाजों से हमारे देश की हवा में गर्व एवं प्रेम के भाव बहेंगे। वर्दी में ये योद्धा न केवल संगीत की प्रस्तुति करेंगे बल्कि वे हमारे भूत के साहस, वर्तमान की शक्ति और भविष्य के स्वप्नों को गुंजायमान करेंगे। अंत में पीआरओ ने कहा कि 15 अगस्त को शाम 06 से 08 बजे तक चंद्रशेखर आजाद पार्क में गौरवशाली प्रस्तुति को देखने से न चूकें, जो प्रत्येक देशवासी के हृदय में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्ज्वलित करने का वादा करती है। इसमें शामिल होने वालों के लिए कोई भी प्रवेश शुल्क नहीं है।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Loving Newspoint? Download the app now