पानीपत, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाला के पानीपत जिले के दिल्ली पैरलल नहर में एक कार के अनियंत्रित होकर गिरने की घटना में ट्रक ड्राइवर की तत्परता से कार चालक की जान बच गई। कार नहर के गहरे पानी में डूब गई, जिसकी तलाश में गोताखोर जुटे हैं।
पानीपत के गांव सिवाह निवासी सतेंद्र ने बताया कि वह रविवार को अपनी कार से ससुराल सरढाना जा रहे थे। गांव नरायणा और बुढशाम के पास पहुंचते ही अचानक उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और कार सीधी नहर में जा गिरी।
सतेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत कार का सनरूफ खोल दिया और ऊपर की तरफ निकलने का प्रयास किया। तभी वहां से गुजर रहे एक ट्रक ड्राइवर ने उसे देख लिया और नहर छलांग लगा दी तथा डूबते हुए सतेंद्र को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन कार अभी भी नहर में डूबी हुई है। गोताखोरों की टीम द्वारा कार की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like
जब अय्याश प्रिंसिपल नईम सैफी की कार पर टूट पड़ा छात्रों का हुजूम, कार को पलट-पलट कर तोड़ा
पति का नाम उजागर करने पर पूजा पाल ने दर्ज कराई थी FIR, फिर चर्चा में आईं आरती पाल कौन
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकार पत्नियां करˈ देती हैं घर और परिवार को बर्बाद
हम तेजी से सुधार के लिए प्रतिबद्ध... पीएम मोदी की अध्यक्षता में अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों पर हुई चर्चा
'मोदी की अधिकांश गारंटियां पूरी', सीएम ने कहा- SCR से तेजी से होगा विकास, 241 करोड़ रुपये की दी सौगात