-बीएयू सबौर में आयोजित हुआ 8वां दीक्षांत समारोह
भागलपुर, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।
बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर में शनिवार को विश्वविद्यालय का 8वां दीक्षांत समारोह बड़े ही गरिमामयी माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि हमारा देश कृषि प्रधान देश है। आज आवश्यकता इस बात की है कि युवा केवल नौकरी के पीछे न भागें, बल्कि खुद को एक व्यवसायी के रूप में विकसित करें।
राज्यपाल आरिफ खान ने कहा कि कृषि क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। आज का युवा यदि आत्मनिर्भर बनने का संकल्प ले, तो वह स्वयं के साथ-साथ देश की तरक्की में भी भागीदार बन सकता है। उन्होंने कृषि शिक्षा की उपयोगिता पर बल देते हुए कहा कि तकनीक और नवाचार के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नई क्रांति लाई जा सकती है। राज्यपाल ने यह भी कहा कि युवा वर्ग को कृषि को केवल परंपरा नहीं बल्कि आधुनिक विज्ञान आधारित उद्योग के रूप में अपनाना चाहिए।
मौके पर उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार कृषि क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। किसानों को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों से आग्रह किया कि वे कृषि में अनुसंधान कर किसानों की समस्याओं का समाधान ढूंढ़ें। समारोह के अंत में विद्यार्थियों को डिग्रियां और मेडल प्रदान किए गए। दीक्षांत समारोह में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। जिसमें कृषि संस्कृति और बिहार की परंपरा की झलक देखने को मिली।
इससे पहले समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। इसके पश्चात विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से उन्हें पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा भी विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीआर सिंह ने की। साथ ही विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारी, विभिन्न कृषि महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, शिक्षकगण, बड़ी संख्या में किसान, विद्यार्थी और देशभर से आए कृषि वैज्ञानिक भी समारोह में शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री