उज्जैन,31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन जिले के बडऩगर तहसील के समीप ग्राम ऊंटवासा में प्रेम प्रसंग का हैरान कर देने वाला मामला सामने आने के बाद पुलिस भी चौंक गई. गांव में रहने वाली एक महिला अपने समधी के साथ घर छोडक़र भाग निकली. पुलिस ने जब दोनों को खोजा तो उनके बीच प्रेम प्रसंग का खुलासा हुआ.
बडऩगर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम ऊंटवासा निवासी 45 वर्षीय महिला के बेटे का विवाह ग्राम चिकली में रहने वाले किसान की बेटी के साथ तय हुआ था. दोनों घरों में शादी की तैयारी चल रही थी. इसी बीच दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच प्रेम प्रसंग हो गया. बच्चों की शादी के पहले महिला अपने पति को छोडक़र प्रेमी समधी के साथ घर से भाग निकली. महिला के लापता होने पर बेटे ने बडऩगर थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई. पुलिस ने जांच के दौरान महिला और उसके प्रेम को खोज निकाला. जैसे ही यह मामला पुलिस के सामने आया तो परिवार और अधिकारी सब हैरान रहे गए.
प्रेमी के साथ गई महिला
पुलिस ने थाने में महिला के बयान दर्ज किए है. वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है. उसने अपने घर जाने से इंकार करते हुए प्रेमी समधी के साथ चिकली चली गई. बनगर थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बताया कि दोनों बालिग हैं और यह उनका व्यक्तिगत मामला है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

जर्मनी जा रही नेपाली महिला को दिल्ली एयरपोर्ट पर रोका गया, वापस काठमांडू भेजा, बड़ी वजह आई सामने

IND w vs SA w Final Toss Timing: महिला वर्ल्ड कप के फाइनल का टॉस कितने बजे होगा? यहां जान लीजिए

दिल्ली में लाइफ सर्टिफिकेट के नाम पर जालसाजों ने ठगे 4 लाख, बुजुर्ग महिला को भी लगाया चूना

प्रधानमंत्री सोमवार को करेंगे 'एमर्जिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी इनोवेशन कॉन्क्लेव 2025' का उद्घाटन

दुनिया भर से 1500 धावकों के साथ कश्मीर मैराथन 2.0 आयोजित





