Next Story
Newszop

मुक्ति संस्था ने 41 शवों का किया अंतिम संस्कार

Send Push

image

रांची, 11 मई . मुक्ति संस्था ने रविवार को जुमार नदी के तट पर 41 अज्ञात शवों का पूरे विधि-विधान से अंतिम संस्कार किया. संस्था के सदस्यों ने रिम्स के शव गृह से अज्ञात शवों को निकाला, शवों को अच्छे से पैक कर जुमार नदी के तट लाया और संपूर्ण विधि-विधान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया. संस्था के अध्यक्ष प्रवीण लोहिया ने अज्ञात शवों को मुखाग्नि दी, जबकि अंतिम अरदास परमजीत सिंह टिंकू ने किया. प्रवीण लोहिया ने इस अवसर पर बताया कि मुक्ति संस्था के जरिये अब तक कुल 1987 अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार किया गया है.

मौके पर संस्था के रवि अग्रवाल, सीताराम कौशिक,आर के गांधी, नीरज खेतान, आदित्य शर्मा , विजय धानुका,सुनील अग्रवाल, गौरीशंकर शर्मा, संदीप कुमार, उज्जवल जैन, आशीष भाटिया, संजय सिंह, संजय गोयल, मोती सिंह,बलबीर जैन, सुमित अग्रवाल सहित कई अन्य लोग शामिल थे.

—————

/ विकाश कुमार पांडे

Loving Newspoint? Download the app now