नई दिल्ली, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । जनसत्ता के संस्थापक संपादक प्रभाष जोशी की जयंती के मौके पर ‘प्रभाष प्रसंग’ का आयोजन रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के राजघाट के सत्याग्रह मंडप में शाम चार बजे से आयोजित होगा। यह जानकारी प्रभाष परंपरा न्यास के सचिव मनोज मिश्र ने आज दी।
प्रभाष परंपरा न्यास के सचिव मिश्र ने बताया कि पद्मभूषण से सम्मानित प्रसिद्ध पत्रकार और इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय ‘इमरजेंसी के 50 साल: अनुभव, अध्ययन और सबक’ विषय पर प्रभाष जोशी स्मारक व्याख्यान देंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार जवाहरलाल कौल करेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि केंद्रीय संस्कृतिमंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत होंगे और विशिष्ट अतिथि मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल होंगे। पद्मश्री प्रहलाद सिंह टिपानिया का कबीर भजन गायन भी होगा। प्रभाष जोशी का पांच नवंबर,2009 को निधन हो गया था। उनके निधन के बाद उनकी परंपरा को जारी रखने के लिए बना प्रभाष परंपरा न्यास लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। उसी कड़ी में रविवार (20 जुलाई) को प्रभाष पर्व का आयोजन हो रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
पहले टी20 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ शिविरों का लिया जायजा, बोली- 'सुरक्षा और सुविधा प्राथमिकता'
सड़क हादसों में 6 कांवड़ियों की मौत, 20 अन्य घायल
नई दिल्ली में सोमवार से ओरिएंटल कप के तीसरे संस्करण की शुरुआत
भोपाल में ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों की आवाजाही पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश