उज्जैन, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । माधवनगर पुलिस ने एक नंबर पर चल रही दो इनोवा कार को पकड़ा है। मंगलवार देर रात पकड़ी गई इन कारों में से एक इंदौर पासिंग है जो फायनेंस कंपनी से बचने के लिए नंबर बदलकर उज्जैन में चलाई जा रही थी। दोनों ही वाहन के मालिक मामी और भांजा हैं। माधवनगर पुलिस ने बताया कि शाम काे सूचना मिली कि उज्जैन में एक ही नंबर, एमपी ४५-सी-१३४३ पर दो इनोवा वाहन चल रहे हैं। जिसमें से एक वाहन इंदौर का है और फायनेंस कंपनी को किश्त जमा नहीं होने के कारण उसकी तलाश है। पुलिस को यह सूचना फायनेंस कंपनी के अधिकारियों ने ही दी थी। इस सूचना पर माधवनगर पुलिस सक्रिय हुई और तलाशी अभियान में एक ही नंबर प्लेट लिखी दो दोनों कार मक्सी रोड स्थित अंजुश्री कॉलोनी से मिल गई। दोनों वाहनों को पुलिस जब्त कर माधवनगर थाने ले आई। बुधवार दोपहर संबंधित फायनेंस कंपनी के अधिकारी और वाहन मालिकों से पुलिस ने पूछताछ के बाद बयान लिए ।
माधवनगर टीआई राकेश भारतीय ने बताया कि एमपी ४५-सी-१३४३ नंबर का वाहन अंजुश्री कॉलोनी में रहने वाले सुनील रायकवार और उसका भाई सोनू किराए पर चलाते थे। जिसमें से एक वाहन तो उनके ही नाम है और दूसरा उनकी मामी शीला रायकवार निवासी इंदौर के नाम पर है। फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को इंदौर के वाहन की तलाश थी। जिसे नंबर बदलकर उज्जैन में चलाया जा रहा था। दोनों वाहनों के मालिक और फायनेंस कंपनी के अधिकारियों को दोपहर बाद थाने बुलाया और पूछताछ की। आगे की कार्रवाई जारी है
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
भाजपा सरकार अस्पतालों से मरीजों की लंबी लाइनों को खत्म कर रही है : पंकज कुमार सिंह
बिहार : शेखपुरा के लोगों को मिली पेंशन की बढ़ी राशि, लाभार्थी आर्थिक रूप से हुए मजबूत
गांधीनगर : 11,735 करोड़ की योजनाओं की समीक्षा, सीएम बोले- विकसित गुजरात के निर्माण का प्रतीक
असम में तोड़फोड़ और बेदखली की कार्रवाइयों पर तुरंत रोक लगाई जाए : मलिक मोतासिम खान
'प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना' से खिले किसानों के चेहरे, पीएम मोदी का जताया आभार