कामरुप (असम), 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । पलाशबारी के भोलागांव के समीप हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। मृत व्यक्ति की पहचान पाराकुची निवासी डिम्बेश्वर तालुकदार (55) के रूप में हुई है। पुलिस ने रविवार काे बताया कि किसी अनजान वाहन की चपेट में आने से डिम्बेश्वर की मौत हो गयी।
खेत से घर लौटने के दौरान भोलागांव में किसी अनजान वाहन ने डिम्बेश्वर तालुकदार को जोरदार ठोकर मार दिया। हादसा खुले मैदानी इलाके में होने के चलते किसी ने भी हादसे को होते नहीं देखा। सड़क के किनारे खून से लथपथ अवस्था में डिम्बेश्वर को लोगों ने देख विजयनगर लाइव सेव अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पलाशबारी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। ———————
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
You may also like
Jokes: GF-सो गया मेरा शोना? BF- हाँ, GF- तो फिर रिप्लाई कैसे किया मेरे शोने ने ? BF का बाप- मैं शोने का बाप बोल रहा हूँ..
जिज्ञासा और चिंता के बीच: बच्चों की पढ़ाई में टेक्नोलॉजी को लेकर क्या सोचते हैं भारतीय माता-पिता
मुझे दुख है, वो मेरी छोटी बहन जैसी... पूर्व बीजेपी विधायक ने महिला सीएसपी से पहले बदतमीज़ी की, अब मांग रहे माफी
Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसा, अधिकारियों, कर्मचारियों को पर गिरी गाज
नोएडा में टला झालावाड़ जैसा हादसा, क्लासरूम की छत गिरने से छात्र घायल, केंद्रीय विद्यालय में हड़कंप