मुरादाबाद, 09 मई . भारत-पाक सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर जिलेभर में पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. पुलिस अधीक्षक नगर, देहात और विभिन्न सर्किल क्षेत्राधिकारी फोर्स के साथ सड़क पर उतरे हैं. गश्त के दाैरान यह अपील की जा रही है कि वह सतर्क रहें और किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें. सीमा पर तनाव काे देखते हुए पुलिस कर्मियाें की छुट्टी रद्द कर दी गई है.
भारत-पाकिस्तान सीमा पर युद्ध के हालात को देखते हुए मुरादाबाद के थाना, चौकी क्षेत्रों में तैनात पुलिसकर्मी अलर्ट है. अपने-अपने इलाकाें में गश्त कर रहे हैं. यूपी-उत्तराखंड की सीमा से लगने वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग भी की जा रही है. पुलिस की सोशल मीडिया सेल लगातार निगरानी कर रही है कि किसी आपत्तिजनक पोस्ट से माहाैल खराब न हो. शुक्रवार को पुलिस टीमों ने होटल, ढाबे, रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस अड्डे और बाजारों में गश्त किया.
पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस अलर्ट माेड पर है. सभी सीओ अपने सर्किल में और थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं. लोगों से अपील है कि वह सतर्क रहें और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें. सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट न करें.
—————-
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
12 सालों से बॉयफ्रेंड संग लिव इन में रहने के बाद मां बनने के लिए तड़प रही हैं एक्ट्रेस, बोलीं – मैं 4-5 साल से कोशिश कर रही हूं…' ˠ
नेहरु के बनाये रिश्ते, मोदी ने किस तरह एक-एक कर खोये, “ > ≁
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता, मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी ˠ
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: भावनाओं का तूफान
प्रधानमंत्री मोदी के दैनिक भोजन की लागत: जानें क्या है उनका आहार