जयपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गायत्री परिवार की ओर से कार्तिक स्नान शुरू होने पर पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित ऑनलाइन हवन (यज्ञ) में देश-विदेश से हजारों साधक जुड़ेंगे. यह आयोजन मंगलवार, 7 अक्टूबर को प्रातःसाढ़े 7 बजे से प्रारंभ होगा. श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि वे सुबह सवा 7 बजे तक तैयार होकर लॉगिन करें, ताकि यज्ञ की व्यवस्था और विधि को समझ सकें. यह यज्ञ जूम एप और यूट्यूब लाइव के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा. यज्ञ का उद्देश्य घर-घर में संस्कार, शुद्धता और आध्यात्मिकता का वातावरण बनाना है. कार्यक्रम में सभी को अपने घर में सरल तैयारी के साथ सहभागिता करने का आग्रह किया गया है. हवन सामग्री की सूची पूर्व में ही दी गई है ताकि श्रद्धालु समय से तैयारी कर सकें —गायत्री माता, गुरुदेव, माता की तस्वीर, रोली, मोली, सुपारी, चावल, नारियल, गोला, घी, फूल, मिठाई, केला, कपूर, हवन सामग्री, समिधा, पीला कपड़ा, अगरबत्ती, जनेऊ, दीपक आदि.
यदि हवन कुंड न हो, तो परात या ईंटों की सहायता से वेदी बनाकर भी यज्ञ किया जा सकता है. आयोजन के दौरान सभी प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे शांत मन से मंत्रोच्चार करते हुए सामूहिक प्रार्थना करें. गायत्री परिवार Rajasthan के समन्वयक ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि यह ऑनलाइन यज्ञ राष्ट्र, समाज और परिवार की समृद्धि तथा वैश्विक शांति के लिए समर्पित होगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ग़ज़ा पीस प्लान पर बातचीत के लिए मिस्र पहुंचे हमास और इसराइल के प्रतिनिधि
IND vs SA: रोहित, विराट को मौका, हार्दिक की वापसी, पंत का विकेटकीपर, SOUTH AFRICA के खिलाफ 5 टी20 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
क्या है रानी चटर्जी की नई फिल्म 'गैंगस्टर इन बिहार' का राज? जानें ट्रेलर रिलीज की तारीख!
कपड़े उतारो टोटका करना है! भाई की` शादी नहीं हो रही थी, तो पत्नी और सास को किया निर्वस्त्र, ये कैसा सनकी पति?
मुंबई : ट्राम्बे में दो ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार, एमडी ड्रग्स बरामद