 
 
  
 
स्थानीय उद्योगों को मजबूत कर भारत बनेगा सशक्त: संजय गुप्ता Prayagraj,30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . देश को आत्मनिर्भर बनाने में महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है और इसके लिए उन्हें आगे भी आना चाहिए. उक्त बात गुरुवार को भाजपा कार्यालय सिविल लाइन में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि Uttar Pradesh महिला आयोग की सदस्य डॉ. प्रियंका मौर्या ने कही.
उन्होंने विदेशी सामानों के अवगुण और स्वदेशी सामानों के गुणवत्ता की तुलना करते हुए स्वदेशी सामानों को बेहतर बताया और उसका गुणगान भी किया. आत्मनिर्भरता सशक्त होने का सुबूत है. हिंदुस्तान सशक्त होगा तो देश की और देश का हर व्यक्ति आर्थिक रूप से ताकतवर बनेगा, यही ताकत भारत को दुनिया का सिरमौर बनाएगा. कहा कि भारत सनातन संस्कृति देश है जिसने पूरी दुनिया को जीने का ढंग सिखाया. कहा कि यदि साहस हो , देश की जनता का सहयोग और समर्थन हो तो भारत को बुलंदियों पर पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता . हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का ही नहीं हम सभी महिलाओं को सशक्त करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं . भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि स्वदेशी अपनाना सिर्फ नारा नहीं है बल्कि भारत को वित्तीय रूप से मजबूत बनाना है, जिसमें स्थानीय उद्योगों को सशक्त करते हुए उनका समर्थन प्राप्त कर रोजगार के अवसर को बढ़ाना उद्देश्य है, जो आत्मनिर्भर भारत के लिए अत्यंत आवश्यक है. जो देश अपने बल पर खड़ा होता है वही सशक्त होता है. कार्यक्रम का संचालन दुर्गेश नंदिनी ने किया.
आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत Indian जनता पार्टी Prayagraj महिला मोर्चा द्वारा भाजपा कार्यालय पर महिला सम्मेलन पूरे जोश और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ , जिसमें सभी उपस्थित महिलाओं द्वारा स्वदेशी वस्तु अपनाने का संकल्प भी लिया गया.
इस अवसर पर चंद्रा अहलूवालिया , पूजा पांडेय , वंदना सिंह , शिखा रस्तोगी , अनुज कुशवाहा , रीता वर्मा , नीलम त्रिपाठी , कल्पना शर्मा , शोभिता श्रीवास्तव , आभा सिंह , दीपमाला श्रीवास्तव , प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव , सरोज गुप्ता , विवेक मिश्रा , दीप द्विवेदी , विजय पटेल , विजय श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
 - हाथ में बंधा था प्लास्टर, स्कॉर्पियो पर पत्थर बरसाती रही बहादुर लड़की, नैनीताल में उस रात हुआ क्या था?
 - दिल्लीवालों के पानी के बिलों की निगरानी के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम
 - दूसरी तिमाही के मजबूत नतीजों के बाद अदाणी पावर पर बुलिश ग्लोबल ब्रोकरेज, टारगेट प्राइस बढ़ाकर 195 रुपए किया
 - IBPS क्लर्क वैकेंसी बढ़कर हुई 13,000 से ज्यादा , यहां रिवाइज्ड स्टेट-वाइज वैकेंसी देखें
 - IND vs AUS 2nd T20I: टीम इंडिया 125 पर ऑलआउट,अभिषेक शर्मा-हर्षित राणा के अलावा सभी बल्लेबाज फ्लॉप




