श्रीनगर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर ने जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों में क्षेत्र में अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 16-17 जुलाई को कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है।
18-20 जुलाई तक मौसम विभाग ने छिटपुट से लेकर काफ़ी व्यापक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान लगाया है।
21-23 जुलाई तक मौसम विभाग का अनुमान है कि जम्मू-कश्मीर के कई स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कुछ स्थानों पर तेज़ बारिश और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इसके अतिरिक्त संवेदनशील स्थानों पर अचानक बाढ़ आ सकती है। इसी के साथ भूस्खलन और पत्थर गिरने की भी संभावना है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वह इस अवधि के दौरान सतर्क रहें और आवश्यक सावधानियां बरतें।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
You may also like
बिहार विधानसभा चुनाव : चुनाव आयोग ने क्रांति प्रकाश झा और नीतू चंद्रा को बनाया स्टेट स्वीप
प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र व देश सर्वोपरि : प्रो. एस पी सिंह बघेल
हरियाणाः INLD प्रमुख अभय चौटाला की जान को खतरा, बात नहीं मानने पर 'प्रधान' के पास भेजने की मिली धमकी
रिश्वतखोरी मामले में सीबीआई का बड़ा एक्शन, आयकर विभाग के सहायक निदेशक समेत तीन गिरफ्तार
NZ vs SA 2nd T20: टिम रॉबिन्सन की शानदार 75 रनों की पारी और डफी-हेनरी की गेंदबाज़ी से न्यूज़ीलैंड ने साउथ अफ्रीका को ट्राई-सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में 21 रन से हराया