चंडीगढ़, 28 मई . जम्मू-कश्मीर में तैनात कैथल के जवान का बुधवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार कर दिया गया. डयूटी के दौरान जवान की तबियत बिगड़ने पर इलाज के लिए दिल्ली के
अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार काे इलाज के दाैरान उसकी मौत हाे गई थी.
कैथल के गांव करोड़ा निवासी गुरमीत सिंह श्रीनगर में 20वीं बटालियन ग्रेनेडियर रेजिमेंट में तैनात थे. लगभग तीन महीने पहले वह छुट्टी काट कर लौटे थे. ड्यूटी के दौरान कल उसकी तबीयत बिगड़ गई थी. इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के अस्पताल ले जाया गया. यहां इलाज के दाैरान उनकी माैत हाे गई. गुरमीत के निधन के बाद बुधवार को उनका शव कैथल के पुंडरी स्थित करोड़ा गांव में लाया गया. जहां राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. बड़े भाई ने उन्हें मुखाग्नि दी. गुरमीत की अभी शादी नहीं हुई थी. गुरमीत के पिता राजा राम के अनुसार बीमारी के दौरान परिवार उनके साथ ही था.
गुरमीत के परिवार में माता-पिता और 2 भाई बहन हैं. बड़े भाई मनदीप और बहन सुनीता की शादी हो चुकी है. गुरमीत 12वीं पास करने के बाद वर्ष 2017 में सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हो गया था. करीब एक माह की छुट्टी काटने के बाद फरवरी में वह डयूटी पर लौटे थे.
—————
शर्मा
You may also like
ईरान में लापता 3 भारतीयों के मामले पर विदेश मंत्रालय ने दी ये जानकारी
29 मई, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL से
अब वक्त आ गया है कि देश की मानवीय बुद्धिमत्ता एआई क्रांति का नेतृत्व करे : धर्मेंद्र प्रधान
आईपीएल प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप- 3 भारतीय, देखें लिस्ट
होमगार्ड बहाली के पांचवें दिन शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा में 129 अभ्यर्थी हुए सफल