कानपुर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद के कंपनी बाग़ स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सेवायोजन विभाग ने विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट के लिए आयी दयाल इंडस्ट्रीज व नवांकुर एग्रोटेक कंपनी में 27 छात्र/छात्राओं का चयन हुआ। यह जानकारी सोमवार को सेवायोजन विभाग के निदेशक डॉ विजय कुमार यादव ने दी।
सेवायोजन निदेशक डॉ विजय कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में केंपस प्लेसमेंट लेने आई देश की ख्यात प्राप्त दयालपुर ऑफ इंडस्ट्रीज के डॉक्टर डी के पांडे एजीएम और जॉइंट प्रेसिडेंट मेघा बाजपेई एचआर, हेड ने विश्वविद्यालय के स्नातक कृषि परास्नातक एवं एमबीए एग्री बिजनेस मैनेजमेंट के प्रतिभागित 27 छात्र/छात्राओं का ग्रुप डिस्कशन एवं पर्सनल इंटरव्यू लिया।
सेवायोजन निदेशक ने बताया कि साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 15 छात्रों को अंतिम रूप से शॉर्ट लिस्ट किया गया। इसी के साथ नवांकुर एग्रोटेक कंपनी द्वारा 22 छात्रों का ऑनलाइन टेस्ट दिया गया। जिसमें 12 छात्रों को अंतिम चरण में शॉर्ट लिस्ट किया गया। इन दोनों कंपनियों द्वारा छात्रों को 3.30 से 4.50 लाख का पैकेज इंसेंटिव के साथ दिया जाएगा।
सेवायोजन के निदेशक डॉ विजय कुमार यादव ने यह भी अवगत कराया कि देश की विख्यात अन्य कंपनियों से कैंपस ड्राइव तिथियां के निर्धारण के लिए कंपनी के प्रतिनिधियों से वार्ता चल रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने इन प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित छात्रों के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है। इस कार्य में मुलायम सिंह एवं सरिता पांडे का विशेष सहयोग रहा।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
पीटीएम` में क्या पूछना चाहिए? पैरेंटिंग एक्सपर्ट ने कहा PTM में टीचर से जरूर पूछें ये 7 सवाल
3` शादी 3 तलाक और अब माला जपने की उम्र में शादी करना चाहते हैं आमिर खान 59 की उम्र में 30 साल की लड़की के साथ
आज का राशिफल (Aaj ka Rashifal) 2 सितंबर 2025 : मेष, कन्या और तुला राशि के लिए आज मंगलवार का दिन है मंगलकारी, पाएंगे शुभ योग से लाभ
`चांदी` का छल्ला बदल देता है किस्मत भिखारी भी बन जाता है राजा इसे पहनने के लाभ जाने`
महत्वपूर्ण जीके प्रश्नोत्तरी: अपने ज्ञान को बढ़ाएं