– इंदौर अब क्लीन, ग्रीन, डिजिटल, सोलर सीटी के साथ ही स्वच्छता के नेक्स्ट लेबल पर पहुंचाः महापौर भार्गव
इंदौर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में स्थित कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में पीपीपी मॉडल पर सेन्ट्रल एशिया का पहला आधुनिक फिश एक्वेरियम का निर्माण होगा। यह जानकारी गुरुवार को इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में हुई मेयर इन कौंसिल की बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, मनीष शर्मा, राकेश जैन, प्रिया डांगी, समस्त अपर आयुक्त व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने बैठक में कहा कि आज का दिन इंदौर के लिये ऐतिहासिक है। इंदौर स्वच्छता में आठवी बार नंबर वन बनने के द्वार पर खडा है और अपने स्वच्छता के मॉडल को लेक्स्ट लेबल पर लाते हुए इंदौर में पहली बार ऑन डिमांड कचरा संग्रहण कार्य को बैठक में स्वीकृत किया है। यहां मोबाइल एप के माध्यम से ऑन डिमांड कचरा संग्रहण कार्य को किया जाएगा, घर-फैक्ट्री-संस्थान से निकलने वाले खराब तेल से प्यूल निर्माण के काम को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके साथ ही नगर निगम इंदौर द्वारा निगम के नवीन भवन निर्माण, वर्कशॉप अंतर्गत नवीन वाहन क्रय करना एवं फ्लाय ओवर निर्माण करने हेतु निविदा आमंत्रण की स्वीकृति प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि कमला नेहरु प्राणी संग्रहालय में पी.पी.पी. मॉडल पर सेन्ट्रल एशिया का पहला आधुनिक फिश एक्वेरियम के निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत मृत पशुओं के शव को जलाकर निपटान करने हेतु प्लांट, घरेलू हानिकारक वेस्ट (डोमेस्टिक हेजार्ड वेस्ट) के निपटान, इन्दौर शहर में तीन नवाचार के अन्तर्गत कचरे में एकत्रित होने वाले कपडे के पुनः उपयोग करने के संबंधित प्लांट के संबंध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।
महापौर भार्गव ने कहा कि भविष्य के इंदौर के लिए आज की बैठक में वर्कशॉप के बेहतर क्रियान्वयन तथा निगम कर्मचारियो की फेस आधारित उपस्थिति के कार्यो की स्वीकृति प्रदान कि गई है। साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में निगम सीमा के 29 गांवो के सीवरेज सिस्टम को बेहतर बनाने के लिये अमृत 2.0 योजनान्तर्गत सीवरेज कार्य के 03 पैकेजों की वित्तीय एवं अनुबंध स्वीकृति राशि रुपये 61.50 करोड की स्वीकृति समेत अन्य विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है।
———–
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
आज का मिथुन राशिफल,11 जुलाई 2025 : कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, सतर्कता जरूरी है
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 2
Sawan Maas Mahatmya : सावन मास सूंपर्ण व्रत कथा महात्मय
Sawan Maas Katha : सावन मास व्रत कथा, अध्याय 1
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 11 जुलाई 2025 : आज से सावन मास का आरंभ, जानें पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय