मंडी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मंडी जिला के थलटुखोड़ की संस्था सोसायटी फॉर रूरल डिवेल्पमेंट एंड एक्शन की ओर से आपदा पीड़ितों में नकद राहत राशि बांटी. वर्ष 2024 वर्ष 2025 में वर्ष भारी बरसात के कारण Himachal Pradesh में कई स्थानों पर भारी बारिश के चलते लोगों के जान माल का बहुत नुक्सान हुआ है. इस नुक्सान की आंशिक भरपाई के लिए संस्था द्वारा नकद राहत राशि आवंटित की गई.
संस्था के निदेशक अमर सिंह कौंडल ने बताया कि जिला मंडी के सदर विकास खंड की ग्राम पंचायत कटौला में इस बरसात में लगभग 16 परिवारों के मकान पूरी तरह से क्षतिग्रसत हो गए हैं. यह परिवार वर्तमान समय में किराए के मकानों में रह रहे हैं. सोसाइटी फॉर रूरल डेवलपमेंट एंड एक्शन थलटूखोड द्वारा आंशिक भरपाई के लिए एक लाख साठ हजार रुपए की राहत राशि चेक द्वारा प्रभावितों के बैंक खाते में ट्रांसफर की गई है.
उन्होंने बताया कि एसडीआरडीए थलटूखोड इस तरह का कार्य करती आ रही है. वर्ष 2024 में चौहारघाटी की ग्राम पंचायत धमच्यान के गांव राजमन में बादल फटने से आई बाढ़ में 10 लोगों की जान चली गई थी तथा पांच लोगों के घर तबाह हुए थे. इन लोगों को भी पचहत्तर हजार रुपए की नकद राहत राशि चेक द्वारा इनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी गई थी.
उन्होंने बताया कि राहत राशि सच में प्रभावितों को मिले इस के लिए संस्था के कार्यकर्ता सोबर दत्त, राजूराम, आरती ठाकुर, प्रधान, उप प्रधान, वार्ड मेंबर ग्राम पंचायत कटौला, पटवारी पटवार सर्कल कटौला, तहसील कर्मचारी कटौला व कनिष्ठ अभियंता सोहन सिंह जल शक्ति विभाग कटौला का विशेष सहयोग रहा. संस्थान मंडी जिले के अन्य भागों में बाढ़ से ही प्रभावित परिवारों को यह राहत राशि प्राप्त हो. इस बारे प्रयास जारी हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
लिव-इन पार्टनर पर युवती की हत्या का शक, पंखे से लटकी मिली लाश!
राम ही शिव, शिव ही राम : जगद्गुरु रामभद्राचार्य
वाराणसी : दक्षिणी विधानसभा के घसियारी टोला में विकास कार्यो का नीलकंठ तिवारी ने किया शिलान्यास
दुर्गापुर मेडिकल छात्रा गैंगरेप पर एबीवीपी ने जताया गहरा विरोध, न्याय सुनिश्चित करने की मांग
PAK vs SA 1st Test Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी