हावड़ा, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । हावड़ा जिले में बाली के पंचाननतला इलाके में निवेदिता सेतु के नीचे एक डस्टबिन से बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची को जीवित हालत में बरामद किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह स्थानीय लोगों और राहगीरों ने अचानक एक बच्ची के रोने की आवाज सुनी। जब लोग आवाज की दिशा में खोजबीन कर रहे थे, तभी एक टोटो चालक वहां पहुंचा और उसने देखा कि एक नवजात कन्या को डस्टबिन में फेंक दिया गया है। तत्काल बच्ची को बाहर निकाला गया और स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही बाली थाने की पुलिस ने अस्पताल जाकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि बच्ची को जन्म के कुछ देर बाद ही डस्टबिन में छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को उजागर करती इस घटना ने एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार किया है।
अधिक जानकारी के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
ध्रुव जुरेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कुलदीप यादव, दीपक चाहर और रजत पाटीदार भी खेलेंगे अब इनकी कप्तानी में
कैडेटों ने पूरी की नैनी झील में 123 किमी की यात्रा
गुजरात हाई कोर्ट से आसाराम को मिली राहत, इलाज के लिए अंतरिम जमानत 21 अगस्त तक बढ़ी
हॉलीवुड अभिनेत्री मैरी मिलबेन ने दी ट्रंप को भारत से रिश्ते सुधारने की सलाह
गुजरात की आँगनबाड़ी बहनों ने सरहद के जवानों की रक्षा के लिए भेजीं 3.5 लाख से अधिक राखियाँ, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज