जोधपुर, 24 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. इसको लेकर जोधपुर के झालामंड में भी आज विरोध-प्रदर्शन किया गया. व्यापार और हिंदू संगठनों ने स्वेच्छा से झालामंड का मुख्य बाजार बंद रखा. हाथों में ध्वज लेकर लोगों ने मुख्य बाजार में पैदल चलते हुए आतंकवाद के खिलाफ रोष जताया. इसके साथ ही कई स्थानों पर श्रद्धांजलि सभाएं भी हुई.
स्वैच्छा से लोगों ने रखे प्रतिष्ठान बंद
झालामंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोहन प्रजापत ने बताया कि जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर आतंकवादी हमला करना कायराना हरकत है. निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ है. पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और झालामंड चौराहा व्यापारी समिति जोधपुर भी दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करती है. साथ ही घायलों के स्वस्थ होने की मंगल कामना करती है. आक्रोशित व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने झालामंड चौराहे पर पाकिस्तान का पुतला भी जलाया. साथ ही कहा कि आतंकवादियों ने धर्म पूछ कर पर्यटकों को निशाना बनाया. मनोज सिनावाडिय़ा ने बताया कि इस मौके पर दयालराम प्रजापत, पुखराज प्रजापत, कैलाश प्रजापत, दशरथ प्रजापत, हनुमान राम सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.
एमजीएच में शोकसभा :
वहीं पहलगाम जम्मू कश्मीर में हुई वीभत्स आतंकवादी घटना में मारे गए निर्दोष नागरिकों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए एक शोक सभा महात्मा गांधी चिकित्सालय के मुख्य प्रांगण में रखकर दो मिनट का मौन रखा गया एवं मृत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई. इस अवसर पर महात्मा गांधी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. फतेह सिंह भाटी, उपअधीक्षक डॉ. कमलेश पुरोहित, नर्सिंग अधीक्षक सुनिता पुरोहित एव अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित हुए.
एडवोकेट एसोसियेशन ने दी श्रद्धांजलि :
इसी तरह राजस्थान हाईकोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन द्वारा आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राजस्थान उच्च न्यायालय भवन झालामंड के डोम तथा हेरिटेज उच्च न्यायालय भवन पावटा के मुख्यद्वार के आगे श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. समस्त अधिवक्ताओं ने राजस्थान उच्च न्यायालय सहित समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में काली पट्टी धारण कर उपस्थिति दी. श्रद्धांजलि देने में एसोसिएशन के अध्यक्ष रतनाराम ठोलिया, उपाध्यक्ष धीरेन्द्र दाधीच, महासचिव शिवलाल बरवड़, सहसचिव विजेन्द्र पुरी, पुस्तकालय सचिव कांता राजपुरोहित, कोषाध्यक्ष विमल कुमार माहेश्वरी सहित भारी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे.
रेलवे यूनियन ने रखा मौन :
नार्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन के मण्डल कार्यालय में पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को मण्डल, शाखा पदाधिकारियों व संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा मोमबती जलाकर एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने इस कायराना हरकत की भर्तसना की.
मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने भी इस घटना की भर्तसना करते हुए दिवंगत सेलानियों की आत्मा को शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना की सभा को जसबीर सिंह चौधरी, जितेन्द्र ढाका, आशा कंवर, नईम मोहम्मद शेख द्वारा सम्बोधित किया गया. परमानन्द गुर्जर द्वारा सभा का संचालन किया गया.
/ सतीश
You may also like
यूट्यूबर ने अपने दो साथियों संग मिलकर बनाया मास्टर प्लान, ठगे 82.30 लाख रुपये
मध्य प्रदेश में ई-आरटीओ सेवा और ई-चेकपोस्ट सेवा
मध्य प्रदेश में बाल विवाह मुक्त अभियान शुरू
सतना जिले में आगामी बरसात में 25 लाख पौधों का होगा रोपण : मंत्री विजयवर्गीय
नरवाई जलाई तो नहीं मिलेगा किसान कल्याण योजना का योजना का लाभ: मुख्यमंत्री डॉ. यादव