रायपुर, 9 मई . राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय सेना के सम्मान में शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारतीय सेना जिंदाबाद, भारत माता की जय के जमकर नारे लगाए. यह यात्रा इंदिरा गांधी चौक (कालीबाड़ी चौक) से जयस्तंभ चौक तक निकाली गई. रैली में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि इस तिरंगा यात्रा का उद्देश्य भारतीय सेना के साहस को नमन करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का सम्मान करना था. रैली की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया. जिसके बाद हाथों में तिरंगा झंडा लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मालवीय रोड होते हुए जयस्तंभ चौक तक रैली निकाली गई.
—————
/ चन्द्र नारायण शुक्ल
You may also like
अपने एक्स की सूरत भी देखना पसंद नहीं करते ये सितारें, देखते ही फेर लेते हैं मुंह ˠ
आराध्या और अभिषेक बच्चन के रिश्ते में खटास, ऐश्वर्या राय का प्रभाव
टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी की मां बनने की चाहत, साझा किया दर्द
बच्चों पर बुरी नजर का प्रभाव और उतारने के उपाय
पंजाब में शादी के 7 दिन बाद दूल्हे ने की आत्महत्या, पत्नी और सास पर आरोप