रायपुर 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चलाए जा रहे हर घर तिरंगा #HarGharTiranga अभियान के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बुधवार काे रायपुर स्थित अपने आवास पर तिरंगा लगाकर आजादी के अमृत महोत्सव में सहभागिता की। उन्होंने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि तिरंगा हमारे देश की आन, बान और शान का प्रतीक है। यह हम सभी को एकता, साहस और बलिदान की याद दिलाता है।
उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे हर घर तिरंगा अभियान से जुड़ें, अपने-अपने घरों पर तिरंगा लगाएं और इस ऐतिहासिक पहल को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि तिरंगा लगाना केवल देशभक्ति का प्रतीक नहीं, बल्कि स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले वीरों के प्रति कृतज्ञता का भाव भी है।
उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि वे अपने तिरंगे के साथ फोटो लेकर #HarGharTiranga अभियान का हिस्सा बनें और इसे harghartiranga.com पर साझा करें, ताकि यह संदेश जन-जन तक पहुंचे और देशभक्ति की भावना और प्रबल हो।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
आवारा कुत्तों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की नई बेंच आज करेगी सुनवाई
2 का पहाड़ा नहीं बता पाया दूल्हा दुल्हन बोलीˈ नहीं लूंगी फेरे. जाने फिर क्या हुआ
UP Police 2025 Syllabus: यूपी पुलिस एसआई का सिलेबस क्या है? परीक्षा में कौन-कौन से सब्जेक्ट आते हैं? सबकुछ देख लें
मात्र 1 दिन में मिर्गी का अचूक रामबाण उपायˈ जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
Success Story: 50 हजार से खड़ी कर दी 50 लाख के टर्नओवर वाली कंपनी, गांव की बेटी की अब चर्चा दूर-दूर तक