शिमला, 09 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रदेश में शिक्षण संस्थानों की छुट्टियों को लेकर सोशल मीडिया पर एक फर्जी अधिसूचना वायरल हुई है। इस प्रकरण में पुलिस ने छोटा शिमला थाना में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले के अनुसार सरकार की ओर से जारी वास्तविक आदेशों में किसी ने छेड़छाड़ कर उसे बदल दिया और एक नकली अधिसूचना बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दी। इस फर्जी अधिसूचना में दिखाया गया कि प्रदेश के सभी स्कूल और कॉलेज 15 सितंबर तक बंद रहेंगे, जबकि असली आदेश में ऐसा कोई प्रावधान नहीं था।
इस मामले को लेकर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त सचिव ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में साफ कहा गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने जानबूझकर गलत जानकारी फैलाने के मकसद से यह फर्जी अधिसूचना बनाई।
शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 336(2) और 336(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि यह गंभीर अपराध है, जिसमें न केवल जालसाजी और धोखाधड़ी की गई बल्कि आम जनता को गुमराह कर अनावश्यक भ्रम की स्थिति पैदा की गई।
शिक्षा विभाग का कहना है कि इस तरह की हरकत से छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों में अनावश्यक चिंता और असमंजस का माहौल पैदा हुआ। साथ ही विभाग की विश्वसनीयता को भी नुकसान पहुंचा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि शिक्षण संस्थानों को लेकर जारी होने वाले आदेश केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट या सरकार के अधिकृत माध्यमों से ही मान्य होंगे।
पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और जल्द ही यह पता लगाया जाएगा कि फर्जी अधिसूचना किसने बनाई और किसने सोशल मीडिया पर वायरल की। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
Supreme Court: 'किसी व्यक्ति का घटनास्थल पर रहना ही गैरकानूनी भीड़ में शामिल होना नहीं', सुप्रीम कोर्ट ने 7 दिशानिर्देश जारी करते हुए सुनाया अहम फैसला
Madhya Pradesh: स्कूल से लौट रही नाबालिग को खेत में खींच ले गया मुस्लिम युवक, किया उसके साथ ये घिनौना काम, फिर चीखे सुनकर...
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की जरूरत? मनोज तिवारी ने किया बड़ा खुलासा
RPSC AE Preliminary Exam 2025: Question Papers Released for Download
पूरे लाव-लश्कर के साथ भारत पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, जानिए PM मोदी से किन गहन मुद्दों पार होगी बातचीत