जम्मू, 2 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में 17 सितम्बर से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा–2025 पखवाड़ा बड़े उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया. इस दौरान विश्वविद्यालय परिसर में जागरूकता व स्वच्छता से जुड़ी अनेक गतिविधियों का आयोजन किया गया. अभियान का नेतृत्व कुलपति प्रो. संजीव जैन ने किया, जिन्होंने कई प्रमुख कार्यक्रमों में स्वयं भाग लेकर छात्रों और कर्मचारियों को प्रेरित किया. उन्होंने पौधारोपण कर सतत भविष्य की प्रतीकात्मक शुरुआत की और 3आर सेंटर का उद्घाटन किया, जहां रीसाइकल सामग्री से बने उत्पाद प्रदर्शित किए गए. विशेष आकर्षण रहा छात्रों और शिक्षकों द्वारा अपशिष्ट सामग्री से बनाए गए पर्स, शोपीस, वॉल हैंगिंग और अन्य वस्तुओं का प्रदर्शन. समापन दिवस पर कुलपति ने सफाई मित्रों को स्वच्छता किट वितरित कर उनके योगदान की सराहना की और सुरक्षित कार्य के लिए प्रोत्साहित किया.
पखवाड़े में शपथ ग्रहण समारोह, जागरूकता रैलियां, नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, निबंध एवं स्लोगन लेखन, पोस्टर व रंगोली प्रतियोगिता, वर्मी कम्पोस्टिंग कार्यशाला और सतत फैशन शो जैसी विविध गतिविधियां शामिल रहीं. छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता अभियान, कचरा पृथक्करण, हॉस्टल गलियारों की सफाई और पर्यावरण अनुकूल प्रस्ताव तैयार करने में सक्रिय भागीदारी निभाई. कार्यक्रम का संयोजन प्रो. ऋचा कोठारी (नोडल अधिकारी) और प्रो. यशवंत सिंह (रजिस्ट्रार) ने किया. प्रो. दीपक पठानिया, प्रो. रितु बक्शी सहित अनेक प्राध्यापकों और एनएसएस स्वयंसेवकों ने मिलकर इसे सफल बनाया.
कुलपति प्रो. जैन ने इसे गांधीजी के स्वावलंबन और स्वच्छता दर्शन का जीवंत उदाहरण बताया. समापन गांधी जयंती पर हुआ, जिसके साथ ही विश्वविद्यालय ने स्वच्छता, स्थिरता और गांधीवादी मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. अब विश्वविद्यालय 2 से 31 अक्तूबर तक अभियान के अगले चरण यानि कार्यान्वयन फेज के लिए तैयार है.
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
You may also like
भारत में न्यूक्लियर एनर्जी सेक्टर में नई तैयारी, अडानी और रिलायंस समेत 6 कंपनियां लगाना चाहती हैं छोटे परमाणु रिएक्टर
एयर चीफ़ मार्शल ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष में दोनों देशों को हुए नुक़सान पर दिया ये बयान
हर शख्स की चार पत्नियां होती है` साथ सिर्फ चौथी वाली देती है जानें इसका गहरा रहस्य
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रोहित गोदारा गैंग के दो वांछित अपराधियों को किया गिरफ्तार
झारखंड: सात दलों ने तीन साल से नहीं दिया बैंक खातों का ब्योरा, आयोग ने जारी किया नोटिस