Next Story
Newszop

शिक्षा की राह अब होगी और आसान, ऐश्वर्या को मिला डिजिटल सहयोग

Send Push

धमतरी, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । संकल्प, समर्पण और सहयोग जब एक साथ मिलते हैं, तो किसी की जिंदगी बदल सकती है। ऐसा ही प्रेरणादायक उदाहरण आज धमतरी में देखने को मिला, जब एक जरूरतमंद प्रतिभाशाली छात्रा ऐश्वर्या गंगबेर ग्राम लोहरसी निवासी को उसकी पढ़ाई की निरंतरता बनाए रखने के लिए कलेक्टर अबिनाश मिश्रा एवं स्थानीय ‘साथी समूह’ के सदस्यों के सहयोग से एक लैपटाप प्रदान किया गया। छात्रा ऐश्वर्या ने कलेक्टर जनदर्शन में 26 मई को आवेदन देकर कलेक्टर से लैपटाप दिलाने अनुरोध किया था।

छात्रा ऐश्वर्या गंगबेर एक गरीब परिवार से हैं, लेकिन कठिन परिस्थितियों के बावजूद उन्होंने शिक्षा को अपना लक्ष्य बना रखा है। वर्तमान में वह रूद्री स्थित भोपालराव पवार पालिटेक्निक कालेज में सिविल इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं। ऐश्वर्या के पिता मेहनत-मजदूरी कर मूर्ति बनाने का काम करते हैं। किसी तरह अपनी बेटी की पढ़ाई का खर्च उठा रहे हैं। परंतु तकनीकी शिक्षा के इस दौर में लैपटाप जैसे आवश्यक संसाधन की कमी ऐश्वर्या की पढ़ाई में बाधा बन रही थी। जब यह बात कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के संज्ञान में आई, तो उन्होंने छात्रा की मदद के लिए तत्परता दिखाई। उन्होंने स्थानीय साथी समूह के माध्यम से समाज के जागरूक नागरिकों से मदद की अपील की। उनके इस अपील पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए समाजसेवियों ने छात्रा की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया।

साथी समूह ने दिया नया लैपटाप

सोमवार को कलेक्टर की उपस्थिति में साथी समूह के सक्रिय सदस्य आकाश कटारिया, अंकित लाठ एवं निश्चल बोहरा के सहयोग से ऐश्वर्या को एक नया लैपटाप प्रदान किया गया। यह केवल एक इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं, बल्कि ऐश्वर्या के सपनों को उड़ान देने का माध्यम बन गया है। कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि ऐसे होनहार बच्चों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी केवल शासन की नहीं, बल्कि समाज के हर सक्षम व्यक्ति की भी है। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती, बस सही समय पर थोड़ा सहारा मिलने से बड़ी उड़ान भर सकती है।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now