Next Story
Newszop

डीसी ने दिलाया रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों को आपदा मित्र का प्रशिक्षण

Send Push

image

रामगढ़, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज आपदा मित्र की फौज खड़ी कर रहे हैं। जिले में 2 लाख लोगों को इसमें शामिल किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। उनकी इस फौज में रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्य भी शामिल हो गए हैं। गुरुवार को टाउन हॉल में रामगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों ने भी आपदा मित्र का प्रशिक्षण ग्रहण किया। इस दौरान डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ने ऐसे कई मुद्दों पर चर्चा की जिससे इंसान की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि कार्डियक अरेस्ट एक ऐसी अवस्था है जब इंसान एक बारगी लगभग अपनी जिंदगी खो देता है। लेकिन गोल्डन आवर में अगर उसे सीपीआर मिल जाए तो उसकी जान बच सकती है। हर आदमी अपनी जिंदगी का 70 प्रतिशत समय घरों में गुजरता है। इस वजह से इसके चांसेस भी ज्यादा है कि घरों में ही अटैक आ सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को सीपीआर की जानकारी होनी ही चाहिए। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इंसान सुरक्षित हो सकता है।

70 फ़ीसदी सांप नहीं होते जहरीले

प्रशिक्षण के दौरान सीपीआर के अलावा हैवी ब्लीडिंग, थंडरिंग, स्नेक बाइटिंग, बिजली के झटके, गले में भोजन के फंसने, आग से जलने, पानी में डूबने जैसी अवस्था से निपटने के भी उपाय बताए गए। डीसी ने बताया कि किसी भी हादसे का शिकार होने से बेहतर है कि हादसा हो ही नहीं। इस दौरान वयस्क व्यक्तियों के अलावा बच्चों के साथ भी होने वाले हादसों से निपटने के लिए लोगों को प्रशिक्षित किया गया। डीसी ने यह भी कहा कि आम नागरिक हादसों के बाद घबरा जाते हैं लेकिन इस अवस्था में अगर सजक नागरिक किसी की मदद करते हैं तो इंसान की जान बचाने के चांसेस भी अधिक हो जाते हैं।

उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा सांप के काटने की घटनाएं बरसात के मौसम में होती है। लेकिन 70 फ़ीसदी सांप जहरीले नहीं होते हैं। 30 फ़ीसदी जहरीले सांप के काटने के बाद आम नागरिक भारी गलती करते हैं। लेकिन इसका सबसे बेहतर उपाय अस्पताल ही है। हादसों के दौरान क्या करना है और क्या नहीं इसके बारे में भी बेहतर तरीके से बताया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now