फरीदाबाद, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेक्टर 30 में स्ट्रीट डॉग ने स्कूटी से घर जा रहे एमएनसी कपंनी के मैनेजर पर हमला कर दिया। डॉग से बचने के दौरान स्कूटी सवार सडक पर गिर गया, जिससे उसके कंधे में फैक्चर हो गया। गंभीर हालत में उसको इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके कंधे का आपरेशन कर प्लेट डाली गई है। घायल मैनेजर को कंपनी के कार्य से आस्ट्रेलिया जाना था, लेकिन इस हादसे के बाद वह शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान है। घायल के पिता ने अब इस मामले की शिकायत प्रशासन से करते हुए स्ट्रीट डॉगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सेक्टर 30 के रहने वाले कैलाश शर्मा ने बताया कि उनकी पत्नी को कैंसर है। करीब चार दिन पहले उसका बेटा तरणी शर्मा (37) साल उनको अस्पताल में छोडक़र स्कूटी से घर वापस आ रहा था। सेक्टर के मोड पर कुछ स्ट्रीट डॉग ने उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले से बचने के दौरान स्कूटी सहित वह सडक़ पर गिर गया। सडक़ पर गिरने के कारण उसके कंधे में फैक्चर हो गया। जिसके बाद आस-पास के लोगों ने उसको डॉग से बचाया। जिसके बाद उनके बेटे को गंभीर हालात में अस्पताल लेकर जाया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में उसके बेटे के कंधे का आपरेशन किया गया है। जिसमें उसके कंधे में कुछ प्लेट डाली गई और उसके कंधे पर 19 टांके लगे है। अस्पताल में चार दिन रखने के बाद उसको घर भेजा गया। वक्त रहते अगर उसको अस्पताल लेकर नही आया जाता तो बड़ी घटना हो सकती थी। उन्होंने बताया कि उसका बेटा तरणी शर्मा बंगलौर की एक कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। कुछ समय पहले रक्षाबंधन पर वह वापस घर आया था। 18 अगस्त को वापस बैंगलोर लौटना था, जहां से उसको किसी प्रोजेक्ट के लिए आस्ट्रेलिया जाना था। तरणी का एक तीन महीने का बच्चा है। उन्होंने कहा कि स्ट्रीट डॉग से पूरे सेक्टर परेशान है। लेकिन प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर रहा है। तरणी के पिता ने बताया कि अब इस मामले की शिकायत प्रशासन के अधिकारियों से की है। वो चाहते है कि संबधित विभाग स्ट्रीट डॉग पर कार्रवाई करे ताकि आगे कोई अन्य व्यक्ति ऐसे जख्मी न हो सके। उधर नगर निगम के एमओएच नीतिश परवाल ने बताया कि स्ट्रीट डॉग के लिए शेल्टर बनाने की तैयारी पहले से ही चल रही है। हर जोन में शेल्टर बनाए जाएंगे। डॉग को फीडिंग भी वहीं पर करवाई जाएगी।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
कल बुध प्रदोष व्रत पर 2 घंटे 12 मिनट का शिव पूजा मुहूर्त, जानें पूजा की पूरी विधि और खास उपाय!
शर्म को उतार फेंका और हो गई फेमस, आखिर कौन है Sofia Ansari, जिसकी छुप-छुपकर लोग देख रहे वीडियो
चीन में स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या लगभग 1.6 करोड़
ओडिशा: दिदाई समुदाय की छात्रा ने नीट परीक्षा में पाई सफलता, डॉक्टर बनकर अपने क्षेत्र की करना चाहती हैं सेवा
चाहिए हंसी का 'डबल डोज़'? पढ़ें आज के टॉप वायरल जोक्स, गारंटी है हंसी नहीं रुकेगी!