बड़वानी, 28 अप्रैल . मध्य प्रदेश में लाेकायुक्त पुलिस द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसके बाद भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है. ताजा मामले में बड़वानी जिले में साेमवार काे लाेकायुक्त ने प्रभारी अकाउंटेंट काे 6,600 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आराेपित अकाउंटेंट द्वारा एरियर भुगतान के एवज में राशि मांगी गई थी.
जानकारी के अनुसार आरोपी प्रभारी अकाउंटेंट हीरालाल गुप्ता ठीकरी विकासखंड के शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मदरानीया में बतौर अतिथि शिक्षक भी पदस्थ है. लोकायुक्त में मामले की शिकायत प्राथमिक शिक्षक संजय वर्मा ने की थी. फरियादी वर्मा ने बताया कि उनका जनवरी 2020 से अक्टूबर 2024 तक का वेतन विसंगति का एरियर एक लाख 33 हजार 805 रुपये बकाया था. इसके भुगतान के लिए जब वे लेखापाल से मिले तो आराेपित हीरालाल गुप्ता ने कुल राशि का पांच प्रतिशत यानी 6,600 रुपये की रिश्वत मांगी. जांच उपरांत शिकायत सही पाये जाने पर लाेकायुक्त ने आराेपी काे रंगे हाथाें पकड़ने की याेजना बनाई. तय याेजना के अनुसार साेमवार सुबह फरियादी रिश्वत की रकम लेकर देने पहुंचा. तभी टीम ने इसे स्कूल के मेन गेट पर पकड़ लिया. शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त की 8 सदस्यीय टीम ने कार्रवाई की.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
खेल: शोएब अख्तर और बासित अली के यूट्यूब चैनल भारत में बैन और टी20 क्रिकेट में साझेदारियों को लेकर जाने कोहली की राय
गजब टोपीबाज!! पेट्रोल पंप पर लगा दिया अपना QR कोड, मालिक को लगाया 58 लाख का चूना ⤙
थर्मल कैमरा: अंधेरे में भी देखने की अद्भुत क्षमता!
क्या लाहौल-स्पीति बन गया है भारत का पहला महिला संचालित जिला? जानें इस ऐतिहासिक पहल के बारे में!
पूर्व राष्ट्रपति डॉ कलाम के परिवार ने एनएआई को सौंपे उनके निजी कागजात