चेन्नई, 1 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मुकाबले में एक समय 10 प्वाइंट से पीछे रहने के बावजूद जयपुर पिंक पैथर्स ने आखिरी मिनट में शानदार वापसी करते हुए बुधवार को यहां एसडीएटी मल्टी परपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 57वें मैच में Haryana स्टीलर्स को 37-36 से हरा दिया.
जयपुर के लिए साहिल के सात प्वाइंट के अलावा अली ने छह और दीपांशु तथा आर्यन ने चार-चार प्वाइंट लिए. वहीं, Haryana के लिए विनय ने 11 और शिवम ने सात प्वाइंट जुटाए.
10 मैचों में छठी जीत के बाद जयपुर पिंक पैंथर्स ने अब 12 अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. वहीं, Haryana स्टीलर्स को 10 मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है. टीम को पिछले मैच में भी एक प्वाइंट से हार मिली थी.
Haryana स्टीलर्स ने जयपुर पिंक पैंथर्स के खिलाफ इस मुकाबले में उम्दा शुरुआत की. टीम ने धीरे-धीरे लय पकड़ ली और विनय तथा शिवम पटारे के चार-चार प्वाइंट की बदौलत शुरुआती 10 मिनट के खेल में छह प्वाइंट की लीड बना ली और स्कोर को 10-4 का कर लिया.
हालांकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने फिर नौवें मिनट में सुपर टैकल करके ना सिर्फ दो प्वाइंट लिए बल्कि खुद को ऑलआउट होने से भी बचा लिया. स्टीलर्स के पास 15वें मिनट तक चार प्वाइंट की लीड कायम थी.
दो मिनट बाद ही स्टीलर्स ने जयपुर को ऑलआउट दे दिया और फिर पहले हाफ की समाप्ति तक स्कोर को 20-13 से अपने पक्ष में रखा.
दूसरे हाफ में पैंथर्स ने फिर से सुपर टैकल करके अपनी वापसी की उम्मीदों को जिंदा रखा. 25वें मिनट तक Haryana के पास 24-17 की लीड थी. तीन मिनट बाद ही ईरान के अली समादी को डू ऑर डाई में टैकल करके Haryana ने सुपर टैकल में दो प्वाइंट और अपने खाते में जोड़ लिए.
स्टीलर्स ने इसी के साथ अपना ऑलआउट भी बचा लिया और 30वें मिनट तक छह प्वाइंट की लीड लेकर स्कोर को 26-20 का कर दिया. इसी बीच, जयपुर पिंक पैंथर्स ने मैच में वापसी करनी शुरू कर दी और Haryana को 32वें मिनट में ऑलआउट कर दिया. पिंक पैंथर्स अब सिर्फ दो प्वाइंट से ही पीछे थी.
पिंक पैंथर्स के लिए अच्छी बात ये थी कि अली फॉर्म में लौटने लगे और उन्होंने एक बार फिर से जयदीप को बाहर कर दिया. इसी बीच, राहुल सेठपाल ने अपना हाई फाइव पूरा कर लिया और Haryana 36वें मिनट तक 32-28 से आगे थी.
अंतिम मिनटों में Haryana की लीड घटने लगी और साहिल ने सुपर रेड लगाकर पिंक पैंथर्स को मैच में वापस ला दिया. अगली ही रेड में पिंक पैथर्स ने स्टीलर्स को ऑलआउट करके आखिरी मिनट में एक प्वाइंट की लीड बना ली. आखिरी रेड में विनय टैकल कर लिए गए और जयपुर ने 10 प्वाइंट से पीछे रहने के बाद 37-36 से रोमांचक जीत दर्ज कर ली.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
आज होंगी सभी ग्राम पंचायतों में विशेष ग्राम सभाएं
जयंती पर मुख्यमंत्री Bhajanlal Sharma ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को किया नमन
IND vs WI 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी अहमदाबाद में खेल? जानिए कैसा रहेगा टेस्ट मैच में मौसम का हाल
Free LPG Cylinder- भारत के इन राज्यो में मिल रहा है Free LPG Cylinder, जानिए कौन है इसके लिए पात्र
Pan Card Tips- क्या आप एक से ज्यादा पैन कार्ड करते है यूज, तो तुरंत करें ये काम, वरना लग सकता है जुर्माना