भोपाल, 19 मई . मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच बारिश का अलर्ट है. प्रदेश के आधे हिस्सों में तेज गर्मी और आधे में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं 25 मई से 2 जून तक नौतपा में भी बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश के ग्वालियर-चंबल और सागर संभाग में अगले 2 दिन तेज गर्मी रहेगी. यहां के 8 जिलों में लू का अलर्ट है. वहीं, चार सिस्टम की वजह से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, नर्मदापुरम संभाग में आंधी और बारिश का दौर रहेगा. 21 और 22 मई को पूरे प्रदेश में 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में चार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में मौसम बदला हुआ है. कल यानी, 20 मई से ज्यादा असर देखने को मिलेगा. 21 और 22 मई को ज्यादातर जिलों के लिए आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. आज सोमवार को ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़ और छतरपुर में हीट वेव यानी, लू का अलर्ट है. वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, सीहोर, हरदा, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, खरगोन, बड़वानी, धार, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ और अलीराजपुर में आंधी, बारिश का दौर रहेगा.
प्रदेश में आंधी और बारिश के बीच तेज गर्मी का असर भी है. रविवार को राजगढ़, विदिशा, अशोकनगर समेत कई जिलों में मौसम बदला रहा. वहीं, ग्वालियर, गुना, खजुराहो, सीधी, शिवपुरी और टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री या इससे अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार, खजुराहो में 43.8 डिग्री, ग्वालियर-गुना में 43.7 डिग्री, सीधी में 43.4 डिग्री, शिवपुरी-टीकमगढ़ में पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सतना, रीवा, दमोह, उमरिया, सागर, रायसेन, रतलाम, खंडवा में पारा 40 डिग्री से अधिक रहा. बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर में 37.4 डिग्री, भोपाल में 39.1 डिग्री, उज्जैन में 39 डिग्री और जबलपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस रहा.
/ उम्मेद सिंह रावत
You may also like
नैनीताल में 22 को निकलेगी तिरंगा यात्रा
LSG vs SRH Dream11 Prediction: एडेन मार्कराम को बनाएं कप्तान, ये 4 ऑलराउंडर ड्रीम टीम में करें शामिल
नई वेब सीरीज: एक लड़का, दो लड़की, जलन, धोखा और मोबाइल पर एक गलती! 'नॉक नॉक... कौन है??' का खतरनाक ट्रेलर रिलीज
Gold Price Drop Alert : 24 कैरेट सोने की कीमतों में जल्द ही भारी गिरावट देखने को मिल सकती है
फैटी लिवर से बचने के उपाय: ताड़गोला के स्वास्थ्य लाभ