– मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की सराहना
भोपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । अयोध्या में बने भगवान श्रीराम के मंदिर में मध्य प्रदेश का भी योगदान है। यह योगदान इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गया है। इसकी जानकारी हाल में आयोजित माइनिंग कॉन्क्लेव में हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के एमडी संजीव कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि अयोध्या में बने मंदिर में मध्य प्रदेश की खदानों से निकले ताँबे का उपयोग हुआ है।
जनसंपर्क अधिकारी के.के. जोशी ने बुधवार को बताया कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के चेयरमैन सिंह ने कहा कि तांबा एक शाश्वत धातु है। भारत में तांबे के उपयोग का प्राचीन इतिहास रहा है। उन्होंने बताया कि कंपनी ने 32 टन कॉपर राम मंदिर निर्माण के लिए दान दिया है। कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी अपने उद्बोधन में इस तथ्य पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड की सराहना की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि तांबे के साथ मानव जीवन का संबंध रहा है। यह संबंध सोने, चांदी से बढ़कर है।
उन्होंने बताया कि हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा 70 हज़ार कॉपर स्ट्रिप और 775 कॉपर वायर की रॉडस् मंदिर में लगे पत्थरों को जोड़ने के लिए आपूर्ति की गई थी। हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा सप्लाई की गई इस धातु में 99 प्रतिशत शुद्धता और इलेक्ट्रो रिफ़ाइंड कैटेगरी की है। यह ताँबे का शुद्धतम रूप है, जो हज़ारों साल तक पत्थरों को जोड़ने में कारगर सिद्ध होगा।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Sambhal Arson Report: सीएम योगी को कमेटी ने सौंपी संभल हिंसा पर रिपोर्ट, सूत्रों के मुताबिक डेमोग्राफी में बदलाव और हिंदुओं की आबादी में बड़ी गिरावट की दी जानकारी
झारखंड के अल्पसंख्यक मंत्री हफीजुल हसन की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती
पाली का लखोटिया तालाब लावारिस, सिटी टैंक में गंदा पानी, PHED अधिकारी का बयान
भारत में जीसीसी में वरिष्ठ कर्मचारियों को मिल रहा 58-60 लाख रुपए प्रति वर्ष का पैकेज : रिपोर्ट
Yuzi की एक्स वाइफ तलाक के बाद आईं नए साथी संग नजर, गणेश चतुर्थी पर साड़ी में धनश्री का दिखा संस्कारी रूप