नाहन, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला सिरमौर की महिला पुलिस थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए गए आरोपी को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान शुभम त्यागी निवासी जुडियाना, भगवानपुर (उत्तराखंड) के रूप में हुई है।
शुभम त्यागी के खिलाफ अभियोग संख्या 13/24 दिनांक 7 अप्रैल 2024 को मामला दर्ज किया गया था। उस पर धारा 376 (बलात्कार), 354 (छेड़छाड़) भारतीय दंड संहिता और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत गंभीर आरोप लगे हैं। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को अदालत ने घोषित अपराधी घोषित किया था।
पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गाजियाबाद में दबिश दी और आरोपी को 10 जुलाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार करने के पश्चात आरोपी को शुक्रवार काे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
You may also like
40 साल का बॉलीवुड एक्टर है टॉक्सिक पति, पत्नी को लिप्सटिक लगाने की भी नहीं देता इजाजत '
करोड़ों के मालिक ये 5 बॉलीवुड स्टार्स फिर भी किराए के घर में रहने के लिए मजबूर, एक तो झुग्गी में काट रहा है जीवन '
नसीब अपना अपना की खड़ी चोटी वाली चंदू अब बन गई हैं हुस्न परी, तस्वीर देख कहेंगे सनी लियोनी की जुड़वा '
MMS लीक होने की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस, List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल '
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं, 49 की होने के बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी '