भागलपुर, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के गेरूआ नदी में डूबे पोठिया गांव के बनवारी राय के पुत्र अरुण कुमार राय का शव sunday को बरामद किया गया है.
मृतक का शव गेरुआ नदी किनारे पुल के नीचे बरामद हुआ. बताया जा रहा है कि बीते 3 अक्टूबर को अरुण अपने दो दोस्तों के साथ Jharkhand गए थे. लौटते वक्त तीनों ने गेरुआ नदी पार करने की कोशिश की, लेकिन उस समय नदी में पानी का बहाव तेज और जलस्तर काफी ऊँचा था. बताया जा रहा है कि दो युवक किसी तरह नदी पार कर गए, लेकिन अरुण कुमार राय गहरे पानी में चले गए और डूब गए.
परिजन ने 4 अक्टूबर से ही स्थानीय गोताखोरों की मदद से लगातार तलाश शुरू की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस भी मौके पर पहुंचकर खोजबीन में जुटी रही. अंतत ग्रामीणों ने पुल के नीचे नदी किनारे शव देखा, जिसके बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया. फिलहाल सन्हौला थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है. उधर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
(अपडेट) स्वच्छता, सेवा व विकास को समर्पित दौरे पर सोमवार को काशी आएंगे मुख्यमंत्री
कमला केशव ने लहराया मेधा का परचम
पूर्व भारतीय गेंदबाज ने 'This or That' में सूर्या को नहीं बल्कि इस अफगान को चुना बेस्ट टी20 कप्तान
सौतेली मां को लेकर भाग गया बेटा` शादी भी की पिता का छलका दर्द बोले- मेरे सारे अरमान अधूरे रह गए
अमेरिकी सरकार के शटडाउन के बीच बिटकॉइन की बड़ी छलांग, कीमत 1.25 लाख डॉलर के पार