राज्यपाल ने निमार्णाधीन परियोजनाओं का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रगति की समीक्षा किया
अयोध्या, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कौटिल्य प्रशासनिक भवन सभागार में जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ विश्वविद्यालय में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की।
विश्वविद्यालय के कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने परिसर में चल रहे प्रगति कार्यों से अवगत कराया। कुलाधिपति ने विश्वविद्यालय के नवीन परिसर में चल रही परियोजनाओं में प्रमुख रूप से विद्युत आपूर्ति, सीवरेज, तालाब निर्माण, मार्ग निर्माण एवं भवन निर्माण की प्रगति पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से क्रमवार परखा। बैठक का संचालन राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव सुधीर एम बोबडे ने किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज एल जॉनी ओएसडी, जिलाधिकारी अयोध्या, मुख्य विकास अधिकारी, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी पूर्णेन्दु शुक्ल, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो आशुतोष सिन्हा , प्रो शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, डॉ0 पी के द्विवेदी, सहायक अभियंता आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय
You may also like
Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई
क्या यही प्यार है... युवक युवती ने एक दूजे का हाथ पकड़ा और फिर उठा लिया चौंकाने वाला कदम
उद्धव ठाकरे ने निशिकांत दुबे पर किया कटाक्ष, बोले- ऐसे 'लकड़बग्घे' सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश कर रहे
क्या हैं 'आंखों की गुस्ताखियां' के गाने जो दिल को छू लेते हैं? जानें फिल्म की राइटर मानसी बागला की राय!
क्या है खुशी भारद्वाज का अनुभव 'क्रिमिनल जस्टिस' में पंकज त्रिपाठी के साथ?