जींद, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । गांव भंभेवा मे घर मे बिजली चोरी पकड़े जाने पर कुछ लोगों ने बिजली कर्मियों के साथ दुव्र्यवहार करते हुए हाथापाई की। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने बिजली निगम के जेई की शिकायत पर दो लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकार कार्य में बाधा पहुंचाने, बिजली चोरी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।
बुधवार को बिजली निगम के जेई सुरेश ने पुलिस को दी शिकायत में जानकारी देते हुए बताया कि बिजली निगम की टीम गांव भंभेवा में बिजली चोरी रोकने के लिए गई हुई थी। टीम ने बोधा तथा अनिल के घर में बिजली चोरी पकड़ी। उसी दौरान कुछ लोग और वहां पर आ गए। जिस पर दोनों आरोपित बिजली निगम कर्मियों से उलझ गए और गाली गलौज करते हुए हाथापाई पर उतर आए। जिसके चलते बिजली निगम की टीम अपना काम नही कर पाई और अभियान को रोकना पड़ा। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने जेई सुरेश की शिकायत पर बोधा तथा अनिल को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ मारपीट करने, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, बिजली चोरी करने समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
एनपीसी स्थायी समिति के अध्यक्ष ने स्विट्जरलैंड की यात्रा की
चीन में 5जी-ए के विकास में नई प्रगति
मसूरी जाने वाले पर्यटकों को अब पहले से कराना होगा रजिस्ट्रेशन, क्यूआर कोड से मिलेगी एंट्री
ना ट्यूशन फीस की टेंशन, ना रहने-खाने का खर्च... विदेश में फ्री में पढ़ें! ये देश देते हैं फुल स्कॉलरशिप
श्रीलंका के खिलाफ यूनिस खान की ऐतिहासिक 313 रन की पारी