अगली ख़बर
Newszop

राजगढ़ःअंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने किया हमला

Send Push

राजगढ़, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के राजगढ़ जिले में कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम डेड़िया में Monday सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें छह लोग घायल हो गए, जिनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया जा रहा है.

पुलिस के अनुसार ग्राम डेडिया में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए ग्रामीणों पर मधुमक्खी के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें रामलखन (30) पुत्र कमलसिंह सौंधिया निवासी लहरची, रामबाबू (25) पुत्र बनेसिंह सौंधिया निवासी हासरोद, दरयावसिंह (60)पुत्र कनीराम सौंधिया निवासी हासरोद, महेश (50)पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया निवासी लहरची, रामकैलाश (40) पुत्र कुमेरसिंह सौंधिया निवासी लहरची और राजू (35)पुत्र प्यारजी सौंधिया निवासी लहरची घायल हो गए, जिन्हें एम्बूलेंस वाहन की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में जांच शुरु की.

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें