जोधपुर, 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली और छठ पूजा पर Bihar की ओर जाने वाले यात्रियों को सुगम आवागमन के लिए दी गई सौगात जोधपुर-पटना-जोधपुर साप्ताहिक सुपरफास्ट फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन Saturday से जोधपुर से प्रारंभ हो रही है.
जोधपुर मंडल के डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ट्रेन नंबर 04831 जोधपुर-पटना साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 11 अक्टूबर से एक नवंबर तक चार ट्रिप करेगी. यह ट्रेन जोधपुर से प्रत्येक Saturday को शाम 4.30 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर रात्रि 9.30 बजे आगमन व 9.40 बजे प्रस्थान कर sunday शाम 4.15 बजे पटना पहुंचेगी. इसी प्रकार ट्रेन 04832 पटना-जोधपुर साप्ताहिक साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल 12 अक्टूबर से दो नवंबर तक 4 ट्रिप करेगी. ट्रेन पटना से प्रत्येक sunday को शाम 5.45 बजे रवाना होकर Monday को जयपुर स्टेशन पर शाम 7.15 बजे आगमन व 7.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को रात्रि 1 बजे जोधपुर स्टेशन पहुंचेगी. सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में गोटन, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, ईदगाह, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, Prayagrajमिर्जापुर, प. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Baba Ramdev ने बताए तुरंत कब्ज तोड़ने के` उपाय, कहा इस फल को खाने पर आधे घंटे में पूरी तरह पेट हो जाएगा साफ
घर की खुदाई में निकली 400 किलो वजनी` रहस्यमयी तिजोरी जब खोली गई तो देखने उमड़ा पूरा गांव. जब खुला तो हर कोई रह गया दंग
आगरा के कुत्ते की वफादारी का दिल छू लेने वाला वीडियो
वाह रे लोग वह मदद की गुहार लगाता` रहा लेकिन लोग वीडियो बनाते रहे ट्रेन से गिरने के बाद जख्मी युवक ने तड़पकर अपना दम तोड़ दिया
शिवजी ने क्यों तोड़ा अपना वचन? द्रौपदी को` 14 पतियों के बजाय मिले सिर्फ 5 पांडव असली वजह कर देगी हैरान