बलरामपुर/सूरजपुर, 2 मई . शुक्रवार को छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट के प्रदेश अध्यक्ष गोस्वामी जयंत विष्णु भारती के मार्गदर्शन में चौथें जिला स्तरीय योगासन चौंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यकम का आयोजन जिला मुख्यालय सूरजपुर के स्वामी आत्मानंद विद्यालय (नवापारा) में किया गया.
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया इसके पश्चात प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ. मुख्य रूप में ट्रेडिशनल योग के कठिन से कठिन आसनों का प्रतियोगिता हुआ, जिसमें सर्वप्रथम बालिका (10 से 14 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान हंसिका राजवाड़े, द्वितीय लतिका राजवाड़े एवं तृतीय में दिव्या ने स्थान प्राप्त किए.
इसके पश्चात् बालिका (14 से 18 आयु वर्ग) में प्रथम स्थान युशिका राजवाड़े, द्वितीय श्रृष्टि राजवाड़े, तृतीय मंजू राजवाड़े स्थान प्राप्त किए तथा बालक वर्ग (14 से 18 आयु वर्ग ) में मयंक राजवाड़े ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस प्रतियोगिता में लगभग 40 से 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
चयनित खिलाड़ी आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर सूरजपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र, मोमेंटो आदि देकर सम्मानित किया गया.
आज के इस कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी विद्यालय सूरजपुर (नवापारा) के प्राचार्य मनोज झा और विशिष्ट अतिथि के रूप में शैलेश अग्रवाल (नगर पालिका उपाध्यक्ष), गैबीनाथ साहू, राजेंद्र पाठक उपस्थित रहें.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Rajasthan weather update: प्रदेश के इन जिलों में आज तेज आंधी और बारिश का जारी हुआ है अलर्ट, लोगों को दी गई है ये सलाह
अपने एक्स की सूरत भी देखना पसंद नहीं करते ये सितारें, देखते ही फेर लेते हैं मुंह 〥
अजमेर जिले में संदूक में मिली दो मासूमों की लाशों से पूरे इलाके में दहशत, मां ने रिश्तेदारों पर लगाए गंभीर आरोप
आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन पर बोले प्रसिद्ध कृष्णा – 'लेंथ पर मेरा कंट्रोल शानदार रहा है'
आराध्या, अभिषेक बच्चन को नहीं मानती अपना पिता! मां ऐश्वर्या राय की वजह से बनाई दूरी! 〥