बलरामपुर, 28 अप्रैल . छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में मौसम विभाग ने आंधी और बौछारें का येलो अलर्ट जारी किया है. बीते रविवार रात बलरामपुर जिले में गरज चमक के साथ हुई बारिश से सोमवार को सूरज की तपिश लोगों से राहत मिली है. पारा गिरने से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार, बलरामपुर जिले में आज सोमवार को भी बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिन में बादल छाए रहेंगे और शाम को बारिश होने की संभावना है. दिन में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और रात में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. रायपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, मराठवाड़ा के उत्तरी भाग से मन्नार की खाड़ी तक आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु से होते हुए औसत समुद्रतल से 0.9 किमी ऊपर उत्तर-दक्षिणी ट्रफ बनी हुई हैं. विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों येलो अलर्ट जारी किया है.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
उत्तर प्रदेश में युवाओं के लिए ब्याज मुक्त लोन योजना: जानें पात्रता और प्रक्रिया
नीम करोली बाबा: कैंची धाम की अद्भुत आस्था और चमत्कार
गरीबी और दुख को न्योता देता है शाम को ये काम करना. मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज. बरसता है प्रकोप ⤙
29 अप्रैल से रोज करें इस स्तोत्र का पाठ,अगर जीवन में चाहते हैं उन्नति
Chanakya Niti: दुश्मन से हमेशा जीतना है तो चाणक्य के इन 4 बातों का रखें ध्यान. फिर कोई नहीं हरा पाएगा ⤙