उज्जैन, 5 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उज्जैन रेलवे स्टेशन पर sunday सुबह इंदौर के समीप हातोद निवासी एक महिला की अचानक तबीयत खराब हो गई. रिश्तेदार उसे चरक अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
जीआरपी ने बताया कि विद्याबाई (50) पत्नी रामप्रसाद पटेल निवासी ग्राम बगारा हातोद अपने रिश्तेदारों के साथ खाटूश्याम के दर्शन करने गई थी. sunday सुबह चित्तौडग़ढ़ एक्सप्रेस ट्रेन से सभी लोग उज्जैन स्टेशन उतरे थे. सुबह 6 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर इंदौर जाने के लिए सभी यात्री ट्रेन उसमें सवार होने लगे. उसी दौरान विद्याबाई को सीने में दर्द हुआ और वह गिर पड़ी. पुलिस ने मर्ग कायम किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like
टोमेटो फ्लू से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क
वो रात जब अमेरिकी पायलट बने ईरान के खिलाफ़ इसराइल की ढाल
सरकार ने झालावाड़ दुखांतिका के बाद भी कोई सबक नहीं लिया: Dotasra
Karwa Chauth Gifts Ideas: सोना चांदी नहीं खरीद पा रहे तो बीवी को दें ये शानदार गैजेट्स, हो जाएगी खुश
बिग बॉस 19: अमाल मलिक ने गौरव खन्ना को बताया चालाक, इंट्रेस्टिंग प्रोमो आया सामने