जयपुर, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्तौड़गढ़ पुलिस ने सीआईडी सीबी जयपुर से मिली विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक इनोवा कार से 449 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा जब्त किया है। जब्त किए गए डोडाचूरा की बाजार कीमत करीब 67.50 लाख आंकी गई है। हालांकि कार चालक मौके से फरार होने में सफल रहा। जिसकी तलाश जारी है।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि सीआईडी सीबी जयपुर के एडीजी दिनेश एमएन की टीम से मिली सटीक सूचना के आधार पर गुरुवार को सदर निम्बाहेड़ा के सहायक उप निरीक्षक सुंदरपाल और उनके जाब्ता कांस्टेबल अमित, दयाराम और जगदीश रानीखेड़ा चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक इनोवा कार आती दिखी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन कार चालक ने गाड़ी को वापस घुमाकर भागने की कोशिश की। कांस्टेबल जगदीश ने तुरंत स्टॉप स्टिक का इस्तेमाल किया, जिससे इनोवा का पीछे का एक पहिया पंचर हो गया।
इसके बावजूद चालक कार को वापस नीमच की तरफ भगाया। पुलिस टीम ने फौरन पीछा किया तो कार चालक ने मड् चौराहे से सर्विस रोड पर कार छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने आसपास काफी तलाश की, लेकिन चालक का पता नहीं चल पाया। सहायक उप निरीक्षक सुंदरपाल ने तत्काल थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा को सूचना दी, जिसके बाद उप निरीक्षक कन्हैया लाल और उनका जाब्ता मौके पर पहुंचा और नियमानुसार इनोवा कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान, कार में 449 किलो 900 ग्राम अवैध अफीम डोडाचूरा मिला, जिसे जब्त कर लिया गया।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
शमीम का प्रेम जाल! फर्जी प्रोफाइल से लड़कियों को बनाता था शिकार, फिर शुरू होत्ता था ब्लैकमेलिंग और वसूली का खेल
Aadhaar Card Update- घर बैठे ही अपडेट कर सकते हैं मोबाइल नबंर और एड्रेस, जानिए पूरी डिटेल्स
Pan Card Update- क्या आपकी तुरंत PAN कार्ड की जरूरत पड़ गई हैं, जानिए तुरंत बनवाने का प्रोसेस
Ayushman Card Yojana- सरकार की इस स्कीम से 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराएं, जानिए पूरी डिटेल्स
लग गया सावन, देशभर के शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक, कांवड़ तीर्थयात्रा शुरू