Next Story
Newszop

सहकार एवं रोजगार उत्सव में शामिल होंगे 25 हजार से ज्यादा पशुपालक

Send Push

जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । दादिया में सहकार सम्मेलन और रोजगार उत्सव कार्यक्रम में प्रदेशभर से 25 हजार से भी ज्यादा रजिस्टर्ड दुग्ध उत्पादक पशुपालक-किसान शामिल होंगे। इसके लिए आरसीडीएफ के 24 दुग्ध संघों के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस संबंध में बुधवार को पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत ने वीसी के जरिए बैठक ली। इसमें शासन सचिव डॉ. समित शर्मा, आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्धाज सहित प्रदेशभर की समस्त डेयरी के एमडी ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। बैठक में मंत्री कुमावत ने अधिकारियों को निर्देश दिए की कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे दुग्ध उत्पादक पशुपालकों को खाने-पीने या अन्य किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं।

तैयारियों की समीक्षा के दौरान मंत्री ने ‘सहकार एवं रोजगार उत्सव में सरस की ओर से लगाई जा रही प्रदर्शनी व श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्लेटफार्म की लान्चिंग भी आवश्यक तैयारियों की जानकारी ली।

—————

(Udaipur Kiran)

Loving Newspoint? Download the app now